Vi ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, रोज 2GB डेटा के साथ मिल रहा है Zomato का कूपन

वोडाफोन-आइडिया  (Vi) ने अपने कस्टमर्स के लिए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 405 रुपए है। इन प्लान्स में कस्टमर्स को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 9:28 AM IST

टेक डेस्क। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने कस्टमर्स के लिए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 405 रुपए है। इन प्लान्स में कस्टमर्स को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पहले जहां वोडाफोन के हर प्रीपेड प्लान में OTT एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलता था, वहीं अब इसे कुछ प्रीपेड प्लान्स से हटा दिया गया है।

क्या है कीमत 
नए प्रीपेड प्लान की शुरुआती कीमत 405 रुपए है। कंपनी ने 595 रुपए, 795 रुपए और 2,595 रुपए के प्लान भी शुरू किए हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों से शुरू होती है। 405 रुपए वाले प्लान के अलावा बाकी सभी प्लान में कस्टमर्स को रोज 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 405 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए 90GB डेटा मिलता है।

Latest Videos

मिल रहा है जोमैटो का ऑफर
इन सभी प्लान में कस्टमर्स को जोमैटो का ऑफर भी दिया जा रहा है। प्लान में जोमैटो की ओर से रोज ऑर्डर पर 75 रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। 405 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। इसमें 90 GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलडिटी 28 दिनों की है। प्लान में 1 साल के लिए Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।

इन प्लान्स में हैं ये फायदे
595 रुपए के प्लान भी कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इसमें कस्टमर्स को रोज 2 GB डेटा मिलता है। 795 रुपए वाले प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें भी रोज 2GB डेटा मिलता है। 2595 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें भी रोज 2 GB डेटा मिलेगा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला