आखिर क्या है 'GitHub' जो 'Bulli Bai' ऐप के विवाद का कारण बना, जानिए कैसे करता है काम

जुलाई 2020 में Sulli Deals ऐप के लाइव होने के बाद मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने के लिए आक्रोश फैल गया, GitHub ने आवेदन को वापस ले लिया।

टेक डेस्क. GitHub एक कोड शेयरिंग प्लेटफार्म  है जिसका इस्तेमाल हर दिन हजारों सॉफ्टवेयर डेवलपर्स द्वारा किया जाता है। यहां ऐप डेवलपर किसी खास ऐप पर काम करते हैं उसमें खामियां निकालते हैं और उसे सही से डिजाइन करते हैं। ऐप को कोडिंग से बनाने के बाद इसे GitHub के प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता है जहां से यूजर इसे डाउनलोड करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर सारे ऐप डेवलपर एक साथ बात कर सकते हैं। GitHub का इस्तेमाल ऐप बनाने के लिए किया जाता है इसके बाद उस ऐप को मोबाइल, डेस्कटॉप या वेब वर्जन के आधार पर प्लेस्टोर पर अपलोड किया जाता है। GitHub का इस्तेमाल कई लोग बहुत सारी एप्लीकेशन के कोड को वहां से स्टोर करने के लिए करते हैं। इंजीनियरिंग से जुड़े लोग या कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपर इस प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

एंड्रॉइड डेवलपर करते हैं इसका ज्यादा इस्तेमाल

Latest Videos

GitHub जैसे प्लेटफॉर्म का दूसरा बड़ा लाभ एंड्रॉइड पैकेज (APK) की बढ़ती डाउनलोडिंग संख्या से जुड़ा हुआ है। एंड्रॉइड मोबाइल ऐप जिन्हें Google के Play Store प्लेटफॉर्म के माध्यम से जाने के बिना गिटहब से डाउनलोड किया जा सकता है। भारतीय फोन बाजार में लगभग 70% एंड्रॉइड यूजर हैं इसलिए एंड्रॉइड फोन वाला कोई भी व्यक्ति एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकता है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकता है यहीं कारण है कि इसका ज्यादा इस्तेमाल इंडिया में होता है क्योंकि यहां एन्ड्रॉयड यूजर की संख्या ज्यादा है। इंडिया के ज्यादातर यूजर ऐप को थर्ड पार्टी ऐप से डाऊनलोड करते हैं क्योंकि ऐसे ऐप Google Play Store पर मौजूद नहीं रहते हैं।

Sulli Deal' और 'Bulli Bai' ऐप मामले में GitHub की भूमिका

जुलाई 2020 में Sulli Deals ऐप के लाइव होने के बाद मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने के लिए आक्रोश फैल गया, गिटहब ने आवेदन को वापस ले लिया। Bulli Bai के साथ भी ऐसा ही था जहां मुस्लिम समुदाय की लगभग 90 महिलाओं की तस्वीरें जिनमें प्रमुख पत्रकार, कार्यकर्ता और कलाकार शामिल थे, उन्हें 'नीलामी के लिए' डालते हुए शेयर किया गया था। 'Sulli' और 'Bulli' दोनों ही मुस्लिम महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को GitHub को पत्र लिखकर वेब पेज का आईपी एड्रेस (IP Adress) मांगा। मुंबई पुलिस ने सोमवार को 'Bulli Bai' मामले के सिलसिले में बेंगलुरु से एक 21 वर्षीय सॉफ्टवेयर को हिरासत में लिया।

क्या साइबर क्राइम के लिए GitHub को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?

आपको बता दें कि साइबर अपराधी खासकर ऐसे ही प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि यहां 1 दिन में लाखों नई ऐप को कोडिंग के माध्यम से बनाया जाता है। इस प्लेटफॉर्म की खास बात ये भी है कि यहां डेवलपर का नाम और पता कंपनी किसी के साथ शेयर नहीं करती है। टेक कंपनी के लिए वैश्विक स्तर पर अपने प्लेटफॉर्म की पूरी तरह से निगरानी करना असंभव  है। ट्विटर, फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में ऐसे फ़िल्टर होते हैं जो आपत्तिजनक कंटेंट को 'चुन' सकते हैं। Bulli Bai मामले में, और इससे पहले सुली डील, GitHub ने फ़्लैग किए जाने पर अकाउंट को हटा दिया। पुलिस ने कंपनी  से Bullli Bai App डेवलपर के बारे में जानकारी मांगी और उसे पकड़ने के लिए इसका इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें- 

Samsung TV Day Sale: घर ले जाइए स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Tab A7 बिल्कुल फ्री, जल्दी करें ऑफर खत्म न हो जाए

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स

इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt Ninja स्मार्टवॉच, पानी में भी नही होगी खराब, एक चार्ज में चलेगी 7 दिन

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts