अब iPhone के WhatsApp Chat को एंड्रॉइड पर Transfer करना होगा आसान, फॉलो करें सिंपल स्टेप

Published : Jan 22, 2022, 12:05 PM ISTUpdated : Jan 22, 2022, 02:31 PM IST
अब iPhone के WhatsApp Chat को एंड्रॉइड पर Transfer करना होगा आसान, फॉलो करें सिंपल स्टेप

सार

इस सुविधा से आपके Android Phone से नए iPhone में चैट ट्रांसफर करना बेहद आसान हो जाएगा।

टेक डेस्क. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को जल्द ही यूजर को अपने चैट हिस्ट्री (Chat History) को एंड्रॉइड डिवाइस से नए आईफोन (iPhone) में ट्रांसफर करने की सुविधा मिल सकती है। वर्तमान में, नए iPhone यूजर के पास अपने WhatsApp चैट को Android फ़ोन से iPhone में ट्रांसफर करने का कोई तरीका नहीं है। हालांकि, यह पिछले साल बदल गया क्योंकि WhatsAPP ने कुछ Samsung और Google पिक्सेल स्मार्टफोन से चैट को आईफोन में स्थानांतरित करने की फीचर लेकर आई है। अब कंपनी इस फीचर को और अधिक एंड्रॉइड फोन में जल्द अपडेट देने वाली है। हो सकता है कि WhatsApp को इस फीचर को लोगों के सामने लाने में कम से कम कुछ महीने लग जाएं।

Android से iPhone में व्हाट्सएप चैट को कर पाएंगे ट्रांसफर

अगस्त 2021 में WhatsApp ने iPhone से चैट हिस्ट्री को कुछ सैमसंग स्मार्टफोन में ट्रांसफर करने की  फीचर को रोलआउट किया था। तब यह सुविधा कुछ Google पिक्सेल यूजर के लिए भी जोड़ी गई थी। और अंत में, यह फीचर उन सभी एंड्रॉइड फ़ोन में दिया गया जो एंड्रॉइड 12 के साथ इंस्टॉल हुए थे। इस समय, आप केवल आईओएस से एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर कर सकते थे। अब ऐसा लग रहा है कि व्हाट्सएप चैट को एंड्रॉइड से आईफोन में भी ट्रांसफर करने की सुविधा ला रहा है।

कैसे काम करेगा ये नया फ़ीचर

इस फ़ीचर से आपके एंड्रॉइड फोन से नए आईफोन में चैट ट्रांसफर करना बेहद आसान हो जाएगा। यदि आपने Android से iOS में स्विच करने का निर्णय लिया है तो यह काम आएगा। हालांकि इसके लिए आपको केबल का  इस्तेमाल करके दो स्मार्टफोन को कनेक्ट करना होगा, और अपने एंड्रॉइड फोन पर मूव टू आईओएस ऐप ( Move to ios App) डाउनलोड करना होगा। बहुत सारे यूजर व्हाट्सएप से इस फीचर को लॉन्च करने का अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि एंड्रॉइड और आईफोन के बीच चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करना असंभव है, जब तक कि आपके पास वे चुनिंदा Samsung या Google पिक्सेल फोन न हों।

ये भी पढ़ें- 

Instagram पर जल्द आ रहा Paid Subscription फीचर्स, अब घर बैठे Insta Creater कमा पाएंगे पैसे

इंडिया में लॉन्च हुई आवाज से कन्ट्रोल होने वाली Garmin Venue 2 Plus स्मार्टवॉच, सुन पाएंगे ऑनलाइन म्यूजिक

Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, पढ़ें डिटेल

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI