बदल जाएगा Whatsapp पर चैटिंग का अंदाज, आ रहे हैं ऐसे नए फीचर्स; फेक मैसेज भी रोकने की कोशिश

Published : Jun 12, 2020, 03:55 PM IST
बदल जाएगा Whatsapp पर चैटिंग का अंदाज, आ रहे हैं ऐसे नए फीचर्स; फेक मैसेज भी रोकने की कोशिश

सार

फेक न्यूज पर भी लगाम कसने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक इमेज सर्च का ऑप्शन इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। भारत समेत तमाम देशों में वॉट्सऐप फेक न्यूज का एक बड़ा सोर्स बन चुका है। 

टेक डेस्क। दुनियाभर में वॉट्सऐप सोशल कनेक्टिंग और चैटिंग का लोकप्रिय ऐप है। इसके फीचर्स में समय-समय पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही इसमें कुछ और नए फीचर एड किए जाएंगे और इसके बाद वॉट्सऐप पर चैटिंग का अंदाज बिलकुल बदल जाएगा। 

वाबेटाइन्फो (WABetaInfo) की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के कई फीचर को बदलने के लिए इस वक्त काम जारी है। जल्द ही ये रोल आउट हो जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव वीडियो कॉलिंग में देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए एक अलग प्लेयर लाने की कोशिशें हो रही हैं। वॉट्सऐप पर आने वाले वीडियो के लिए पिक्चर इन पिक्चर ऑप्शन भी मिल सकता है। 

वॉट्सऐप में और किस तरह के बदलाव की चर्चा है 

- तारीख के आधार पर कोई मेसेज सर्च करने का फीचर 
- रीडिजाइन स्टोरेज यूसेज सेक्शन और स्टार मेसेज का फीचर 
- सभी मेसेज एक साथ डिलीट करना और न्यू मेसेजिंग बबल्स जैसा फीचर 
- आईफोन यूजर्स के लिए इमेज सर्च का ऑप्शन 

फेक न्यूज पर लगाम कसने की तैयारी 
वॉट्सऐप के लिए समय के हिसाब से यूजर फ्रेंडली तकनीकी पर काम किया जा रहा है। ताकि यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले। इसके अलावा फेक न्यूज पर भी लगाम कसने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक इमेज सर्च का ऑप्शन इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। बताने की जरूरत नहीं कि भारत समेत तमाम देशों में वॉट्सऐप फेक न्यूज का एक बड़ा सोर्स बन चुका है। तमाम वॉट्सऐप ग्रुप पर फेक खबरें और फोटो तेजी से सर्कुलेट होती हैं और इसकी वजह से हेट क्राइम देखने को मिले हैं। इमेज सर्च ऑप्शन के बाद यूजर किसी तस्वीर की सच्चाई को चेक कर सकता है। 

PREV

Recommended Stories

Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स
Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत