Mi 11 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में बंद किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि इंडिया में फोन उतना खरा नहीं उतरा जितना कंपनी ने उम्मीद की थी।
टेक डेस्क. साल की शुरुआत में Xiaomi ने अपनी Mi 11 Ultra को भारत में लांच किया था। कंपनी की माने तो स्टॉक में कमी के कारण ये फोन Xiaomi India की वेबसाइट से गायब हो गया है। फिलहाल ये फ़ोन अभी कहीं भी नहीं मिल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि Xiaomi का इंडिया में फिर से Mi 11 Ultra बेचने का कोई इरादा नही है। कंपनी ने जितना स्टॉक इंडिया के लिए लाया था वो सब खत्म हो गया है। भारतीय फ़ोन बाजार सिर्फ बजट स्मार्टफोन के लिए जाने जाते हैं। फ्लैगशिप फ़ोन पर यूजर की नजर बहुत ही कम पड़ती है। ऐसे में इंडिया में महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारना सबसे बड़ी चुनौती है।
जल्द लांच करेगा Xiaomi नया फ़ोन
अगर आप Mi 11 Ultra खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतेज़ार करना पड़ सकता है। Xiaomi अपने प्रीमियम सेगमेंट के फ़ोन पर पूरा ध्यान दे रही है। उम्मीद है अगले साल Mi Ultra का नया फोन लांच करेगा। भारत में Mi 11 Ultra की कीमत 69,999 रुपए थी। सबसे बड़ी चुनौती Samsung Galaxy S21 Ultra, One Plus 9 Pro और भी फ़ोन इसके टक्कर के थे। ये भारत का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन था जिसे कुछ ही क्वांटिटी में इंडियन मार्केट में उतारा गया था।
बाजार में उतारेगा और भी फ्लैगशिप फोन
Xiaomi ने ये नहीं कहा है कि वो कोई भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं बेचेगी। कंपनी के बारे में खबर ये आ रही है कि जल्द ही Xiaomi 11T Pro को अगले साल भारत में जल्द लांच करेगी । रेडमी दो साल पहले अपनी पहुंच को इंडियन कस्टमर के लिए सबसे सस्ता और बजट वाले स्मार्टफोन के रूप में सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड बन गया था। लेकिन Realme की स्मार्टफोन में बड़ी एंट्री के बाद से ही Xiaomi बहुत ज्यादा पिछड़ गया।
यह भी पढ़ें
Flipkart Big Diwali Sale: इन महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट, ऑफर का उठाएं मजा
दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होशBest Prepaid Plans: 500 रूपए से कम में ये है आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान
Nokia T20 Android Tablet: 2K डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia का धांसू टैबलेट