South India hidden hill stations: गर्मी की छुट्टियों के लिए साउथ इंडिया की शांत जगहें! हरियाली, झरने और प्रकृति का अद्भुत अनुभव। भीड़भाड़ से दूर, यादगार पल बिताएं।
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन से हटकर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं, तो साउथ इंडिया की ये खूबसूरत और कम भीड़-भाड़ वाली जगह आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। यहाँ आपको हरियाली, झरने, शांति और प्रकृति की खूबसूरती का बेजोड़ अनुभव मिलेगा। साउथ इंडिया के कुछ जगहों पर अन्य जगहों के मुकाबले कम गर्मी होती है, तो चलिए इन जगहों पर घूमकर आएं और अपनों के साथ खास वक्त बिताएं।
साउथ इंडिया की खूबसूरत 5 जगह, जो बनाएंगे समर वेकेशन को यादगार
1. अरकू वैली, आंध्र प्रदेश
यह छोटा-सा हिल स्टेशन अपनी चाय-कॉफी की खुशबू, घने जंगलों और आदिवासी संस्कृति के लिए मशहूर है।
यहां के बोरा गुफाएं, काटिकी वाटरफॉल्स और टायडा पार्क घूमने लायक हैं।
2. अगुम्बे, कर्नाटक
इसे "चेरापूंजी ऑफ साउथ इंडिया" कहा जाता है क्योंकि यहां सालभर बारिश होती है।