भीड़ से दूर, सुकून के करीब! साउथ इंडिया की इन हिडन जन्नतों में बिताएं Summer Vacation

Published : Mar 29, 2025, 03:09 PM IST
5 hidden location of south india to spend summer vaccation with family

सार

South India hidden hill stations: गर्मी की छुट्टियों के लिए साउथ इंडिया की शांत जगहें! हरियाली, झरने और प्रकृति का अद्भुत अनुभव। भीड़भाड़ से दूर, यादगार पल बिताएं।

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन से हटकर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं, तो साउथ इंडिया की ये खूबसूरत और कम भीड़-भाड़ वाली जगह आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। यहाँ आपको हरियाली, झरने, शांति और प्रकृति की खूबसूरती का बेजोड़ अनुभव मिलेगा। साउथ इंडिया के कुछ जगहों पर अन्य जगहों के मुकाबले कम गर्मी होती है, तो चलिए इन जगहों पर घूमकर आएं और अपनों के साथ खास वक्त बिताएं।

साउथ इंडिया की खूबसूरत 5 जगह, जो बनाएंगे समर वेकेशन को यादगार

1. अरकू वैली, आंध्र प्रदेश

  • यह छोटा-सा हिल स्टेशन अपनी चाय-कॉफी की खुशबू, घने जंगलों और आदिवासी संस्कृति के लिए मशहूर है।
  • यहां के बोरा गुफाएं, काटिकी वाटरफॉल्स और टायडा पार्क घूमने लायक हैं।

2. अगुम्बे, कर्नाटक

  • इसे "चेरापूंजी ऑफ साउथ इंडिया" कहा जाता है क्योंकि यहां सालभर बारिश होती है।
  • यह जगह वाइल्डलाइफ लवर्स और ट्रेकिंग करने वालों के लिए बेहतरीन है।
  • यहाँ के सनसेट पॉइंट से देखने वाला नजारा लाजवाब होता है।

3. लक्कीडी, केरल

  • वायनाड जिले में बसा यह छोटा-सा गांव बेहद खूबसूरत है, जहां हरियाली और पहाड़ों का जादू बिखरा हुआ है।
  • आप यहां पुक्कोड झील, लक्कीडी व्यू पॉइंट और चेम्ब्रा पीक देख सकते हैं।

4. मेघमलाई, तमिलनाडु

  • इसे "हाई वेवीज माउंटेन" भी कहा जाता है और यह जगह चाय के बागानों और कोहरे से ढकी पहाड़ियों के लिए जानी जाती है।
  • यहां के मेघमलाई व्यू पॉइंट, मनालारु झील और वॉटरफॉल्स शानदार हैं।

5. पोंगानूर लेक, आंध्र प्रदेश

  • यह जगह शांत माहौल और झील के किनारे रिलैक्स करने के लिए परफेक्ट है।
  • यहां आप बोटिंग, कैम्पिंग और नेचर वॉक का मजा ले सकते हैं।

6. सिरुमलाई, तमिलनाडु

  • ये हिल स्टेशन अपनी ठंडी हवाओं और हरियाली के लिए मशहूर है।
  • यहां का डियर पार्क, बालाथट्टू झरना और ऑरेंज गार्डन देखने लायक हैं।

 

PREV

Recommended Stories

December Winter Road Trip: ये 10 विंटर सेफ्टी चेकलिस्ट आपकी ट्रैवल को बनाएगा बेहद आसान और मजेदार
सोलो ट्रिप का असली मजा चाहिए? 2025 की इस हिडन जेम ने सोलो ट्रैवलर्स को दीवाना बनाया!