
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इस प्लेटफॉर्म पर आजकल एक अस्पताल की चर्चा जोरशोर से हो रही है। इस अस्पताल में ऐसा अनोखा संयोग बना है, जिसके बाद यह इन दिनों मशहूर हो गया है। यह चौंकाने वाला अस्पताल अमरीका के मिसूरी राज्य में है और इसका नाम हे लिबर्टी हॉस्पीटल। यह चर्चा में क्यों है, इसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं। इस हैरान करने वाले मामले के बारे में जानकर लोग नर्स और डॉक्टर को अभी से बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
दरअसल, मामला बेहद दिलचस्प है। अमरीका के मिसूरी राज्य में लिबर्टी हास्पीटल की 11 महिला नर्स और महिला डॉक्टर आने वाले जुलाई से नवंबर महीने के बीच बच्चों को जन्म देने वाली हैं। जी हां, इसका मतलब है कि सभी नर्स और डॉक्टर एकसाथ प्रेग्नेंट हो गई हैं। इनमें दो की डिलीवरी की डेट भी एक ही बताई गई है।
हर काम पहले से एक साथ करती आ रही है ये नर्स
मजेदार बात यह है कि यह किसी प्लान के तहत नहीं था बल्कि, संयोग ही है। इससे भी बड़ा संयोग यह कि सभी नर्स एक या दो सेम डिपार्टमेंट में काम करती हैं। इस मामले में अस्पताल की बर्थ सेंटर की निदेशक निक्की कोलिंग की मानें तो सभी नर्स हर काम पहले से एक साथ ही करती आ रही हैं। मगर वे एक साथ ही प्रेग्नेंट भी होंगी, यह हममे से किसी ने नहीं सोचा था।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा- हम पूरी मदद करेंगे
निक्की कोलिंग के अनुसार, कुछ मेडिकल स्टाफ की डिलीवरी डेट अगले एक या दो महीने में है। वहीं, ज्यादातर की डेट नवंबर महीने में है। इसमें भी हैरानी वाली बात यह है कि दो नर्स की डिलीवरी डेट तो एक ही है। बहरहाल, अब अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय कानून का हवाला देते हुए सभी नर्स को अपनी ओर से सभी तरह की जरूरी मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है।
ढाई फुट के अजीम पीएम मोदी से बोले- दिन को चैन नहीं, रात में नींद नहीं..मेरा ये काम करा दीजिए
सांप को दूध पीते तो बहुत देखा होगा, आज कांच के ग्लास में पानी पीते भी देख लीजिए
'हमारी आंटियां चोरों से कम हैं के' देखिए एक महिला ने पलक झपकते दुकान पर मोबाइल कैसे उड़ाया
बेटी को पालने के लिए मां ने 30 साल तक पुरूष बन कर काम किया, साड़ी-ब्लाउज की जगह पहने लुंगी और शर्ट