10वीं की छात्रा ने बनाया एंटी-रेप डिवाइस, पास आते ही जोरदार झटके से दूर जा गिरेगा दुराचारी

Published : Dec 14, 2022, 11:48 AM IST
10वीं की छात्रा ने बनाया एंटी-रेप डिवाइस, पास आते ही जोरदार झटके से दूर जा गिरेगा दुराचारी

सार

एसआरएन मेहता स्कूल की ये छात्रा 7वीं कक्षा से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्हें हाल ही में गोवा में हुए इंटरनेशनल इन्वेंशन एंड इनोवेशन एक्स्पो में भी अवॉर्ड मिल चुका है।

ट्रेंडिंग डेस्क. रेप, सेक्शुअल असॉल्ट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कर्नाटक की एक छात्रा ने एंटी रेप फुटवेयर बनाया है। महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए इस फुटवेयर के लिए 10वीं की छात्रा को अवॉर्ड मिला है और उसकी जमकर तारीफ हाे रही है। छात्रा ने बताया कि कैसे ये डिवाइस महिलाओं/छात्राओं को बचाएगी।

इस तरह होगा बचाव

कर्नाटक के कलबुर्गी की छात्रा विजय लक्ष्मी ने बताया कि किसी शख्स से खतरा होने पर ये फुटवेयर पहनी लड़कियां/महिलाएं उसे किक मार सकती हैं। किक मारते ही फुटवेयर में लगी डिवाइस से इतना जोरदार करंट दुराचारी को लगेगा कि वह बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर जा गिरेगा। करंट की वजह से वह कुछ देर के लिए बेसुध हो जाएगा और इसका फायदा उठाते हुए पीड़िता वहां से आसानी से भाग सकती है।

ऐसे काम करती है डिवाइस

विजय लक्ष्मी की ये डिवाइस बैटरी और अन्य तकनीकों की मदद से डीसी पावर को तेज ऑल्टरनेट करेंट में बदल देती है, जो कुछ सेकंड के लिए जोरदार झटका देती है। छात्रा ने बताया कि उसने इस डिवाइस में एक जीपीएस ट्रेकर भी लगाया है जो खतरा होने पर पीड़िता के माता-पिता या इमरजेंसी कॉन्टेक्ट पर अलर्ट भेजती है। इसके साथ ही डिवाइस उसकी लाइव लोकेशन भी उसके इमरजेंसी कॉन्टेक्ट पर भेज देती है, जिससे उसे तुरंत ढूंढ़ा जा सके।

3 साल इस प्रोजेक्ट पर किया काम

एसआरएन मेहता स्कूल की ये छात्रा 7वीं कक्षा से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। विजय लक्ष्मी को देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ न कुछ करने का जुनून है। उन्हें हाल ही में गोवा में हुए इंटरनेशनल इन्वेंशन एंड इनोवेशन एक्स्पो में भी अवॉर्ड मिल चुका है।

यह भी पढ़ें : हार्ट अटैक से जमीन पर गिरे शख्स की महिला पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, गृहमंत्री ने की तारीफ

अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह