
ट्रेंडिंग डेस्क. तमिलनाडु की एक 13 साल की बेटी ने इतिहास रचा है। 13 साल की ऑटिस्टिक लड़की जिया राय (Jiya Rai) ने रविवार को 13 घंटे में श्रीलंका के थलाईमन्नार से अरिचलमुनाई के धनुषकोडी (Dhanushkodi) तक तैराकी की। इस उपलब्धि को हासिल करने पर तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ( DGP C Sylendra Babu) ने जिया राय को सम्मानित किया गया। जिया राम अपना आदर्श अमेरिका के माइकल फेल्प्स को मनाती हैं। बता दें कि अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने तैराकी में 24 गोल्ड मेडल जीते हैं।
जिया राय ने अपने मिशन को पूरा करने के लिए 13 घंटे और पांच मिनट का समय लिया। सम्मान सभा को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने कहा- जिया राय ने श्रीलंका से भारतीय जल में तैरकर देश का नाम रौशन किया है।
इसे भी पढ़ें- सपना पूरा हो इसलिए हर दिन 10KM रनिंग कर घर जाता है ये लड़का, कहानी सुनकर होंगे भावुक, जज्बे को करेंगे सलाम
जिया राय के पिता के अनुसार, जिया राय ने इससे पहले बांद्रा मुंबई में वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक लगभग आठ घंटे 40 मिनट में तैरकर एक विश्व रिकॉर्ड हासिल किया था। इस कारण से उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। सम्मान देश में 18 साल से कम उम्र के नागरिकों को दिया जाता है। बता दें कि पीएम मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया था।
इसे भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, बाइकर का बैंलेस देख दातों तले दबा लेंगे ऊंगलियां
जिया तैराकी में कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में 'यंगेस्ट स्वीमर' के नाम से दर्ज है। जिया आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण आसानी से कोई बात उन्हें समझ में नहीं आती है लेकिन वो अपनी तैराकी के मिशन को लेकर लग्न से पूरा करती हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News