Online Game ने बुझाया घर का चिरागः लॉग आउट XD लिख 14th फ्लोर से कूदा लड़का

Published : Jul 30, 2024, 10:14 AM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 11:55 AM IST
JEE student commits suicide

सार

पिंपरी-चिंचवड़ में एक 16 वर्षीय लड़के ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में पता चला है कि वह ऑनलाइन गेम का आदी था और संभवतः किसी टारगेट को पूरा न कर पाने की वजह से उसने यह कदम उठाया।

ट्रेंडिंग डेस्क, पुणे: महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ जिले के किवाले इलाके में एक 16 वर्षीय लड़के ने residential building की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है। इसके बाद डीसीपी स्वप्ना गोरे ने सोमवार को सुसाइड को कंफर्म किया है।

लैपटॉप पर ऑनलाइन गेम ने ली जान ?

पुलिस जांच में पता चला है कि वह कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा था, जिसमें किसी टारगेट को अचीव करने की सनक में उसने ऐसा कदम उठाया है। स्वप्ना गोरे ने बताया, "हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपने लैपटॉप पर कोई ऑनलाइन गेम खेलता था। उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने भी यही जानकारी दी है कि अक्सर कोई गेम खेलता था, जिसकी वजह से शायद उसने सुसाइड किया होगा। घटनास्थल पर अधिकारियों को लड़के की नोटबुक में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था 'लॉग आउट XD।' डीसीपी गोरे ने कहा, 'हम सुसाइड के हर एंगल की तलाश करेंगे।

अब फिर अलर्ट हो जाएं पेरेंटस

पुलिस ने लड़के के लैपटॉप को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। ये किशोर कौन सा गेम का आदी था। किसी टारगेट की वजह से तो उसने सुसाइड नहीं किया है। ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि एक लंबे गैप के बाद एक बार फिर ऑनलाइन गेम से सुसाइड का जिन्न बाहर आ गया है। ऐसे में अब उन तमाम बच्चों के माता पिता को अलर्ट होने की जरुरत है जिनक बच्चे मोबाइल या किसी इलेक्ट्रानिक गैजेट के साथ अपना ज्यादातर वक्त बिताते हैं ।

क्रिकेट टीम में सिलेक्शन ना हो पाने की वजह से किशोर ने किया सुसाइड

हाल ही में एक और किशोर ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के लिए टीम में सिलेक्शन ना होने पर ओव्हरब्रिज से कूदकर सुसाइड कर लिया था। वो भी अपने स्पोर्टस में सक्सेस ना मिल पाने की वजह से बेहद टेंशन में था। एक  हफ्ते में दो किशोर  खेल में  सफलता ना मिल पाने की वजह से सुसाइड कर चुके हैं।   

ये भी पढ़ें -
जेब में अमेरिकी पासपोर्ट ! जंगल में जंजीरों से बंधी मिली महिला

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह