क्या 2007 में पार्टी करना वाकई इतना सस्ता था? वायरल बिल ने छेड़ी बहस

2007 के एक रेस्टोरेंट बिल के वायरल होने से सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं और साथ ही महंगाई पर बहस भी छिड़ गई है।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 12:43 PM IST / Updated: Sep 28 2024, 06:14 PM IST

भी-कभी सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं। कभी कोई पुराना शादी का कार्ड, तो कभी पुरानी डायरी के पन्ने, या फिर कोई सिनेमा का टिकट, परीक्षा के पेपर... ऐसी ही कुछ चीज़ें जब सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं तो लोग “अरे वो भी क्या दिन थे” जैसे कमेंट्स करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब 2007 का एक रेस्टोरेंट बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बिल ने लोगों को पुरानी यादों में डुबो दिया और साथ ही महंगाई और बढ़ती कीमतों पर भी बहस छेड़ दी।

“2007 में पार्टी करना कितना सस्ता था” - इस कैप्शन के साथ एक Reddit यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, “2007 में दिल्ली के एक बार में जाने के दो बिल मिले। खाने-पीने की चीजों के दाम कितने बढ़ गए हैं!” पहले बिल में दिल्ली के 'द सपर फैक्ट्री' रेस्टोरेंट से खरीदे गए दस आइटम की लिस्ट थी। लाहौरी मुर्ग तंदूरी की कीमत 180 रुपये थी। चार प्रीमियम व्हिस्की और पांच बियर की बोतलों की कीमत क्रमशः 100 रुपये और 300 रुपये थी। इस तरह, दस आइटम की कुल कीमत 2522 रुपये थी। दूसरा बिल 'वी 2 टुगेदर फॉरएवर' रेस्टोरेंट का था। इसमें पांच KF बियर की कीमत 325 रुपये थी। एक बोतल कैसल बियर की कीमत 65 रुपये थी।

Latest Videos

 

ये तस्वीरें और कैप्शन वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “सच कहूँ तो 2007 में इतने में तो तीन ग्राम सोना आ जाता था, जो आज के हिसाब से 20,000 रुपये का होता है। तो ये सस्ता तो बिलकुल नहीं था।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हाँ, लेकिन उस समय लोगों की सैलरी भी तो कम होती थी। हालांकि ये मानता हूँ कि इतना भी सस्ता नहीं था।” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे तो ऐसा लगता है जैसे 2007 बस 7-8 साल पहले की बात हो, 17 साल पहले की नहीं!” कई लोगों ने पिछले 17 सालों में महंगाई और सैलरी के बीच के अंतर पर भी चर्चा की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024