29 साल के इस करोड़पति की कंजूसी देख आप भी पीट लेंगे माथा!

टिमोथी खुद को थोड़ा कंजूस बताते हैं. इतना ही नहीं, इस उम्र के लोगों की तरह उन्हें लग्जरी कारों या बंगलों में कोई दिलचस्पी नहीं है.

करोड़पति का नाम सुनते ही हमारे मन में सबसे पहले उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की तस्वीर उभरती है. आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और शानदार जीवनशैली. लेकिन, 29 साल के इस करोड़पति के पास इनमें से कुछ भी नहीं है. इतना ही नहीं, कार या घर खरीदने के लिए अपना पैसा खर्च करने में भी उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. 

फैनबाइट्स के सह-संस्थापक और सीईओ रहे टिमोथी अरमू ही वो करोड़पति हैं. टिमोथी ने मई 2022 में फैनबाइट्स को डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ब्रेनलाब्स को बेच दिया था. इस सौदे से मिले मुनाफे ने टिमोथी को करोड़पति बना दिया. लेकिन, वो ये पैसा खर्च नहीं करना चाहते. उनका मानना है कि एक बार खर्च करने की शुरुआत की तो सारा पैसा खत्म हो जाएगा और आखिर में कुछ नहीं बचेगा. टिमोथी का कहना है कि वो अपने हर खर्च का हिसाब एक स्प्रैडशीट में रखते हैं.

Latest Videos

टिमोथी खुद को थोड़ा कंजूस बताते हैं. इतना ही नहीं, इस उम्र के लोगों की तरह उन्हें लग्जरी कारों या बंगलों में कोई दिलचस्पी नहीं है. टिमोथी का कहना है कि उन्होंने अगर कभी कोई लग्जरी खरीददारी की है तो वो थी अपनी और अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए बाली की फर्स्ट क्लास टिकट.

टिमोथी बताते हैं कि उनके पास खुद का कोई घर या कोई और प्रॉपर्टी नहीं है. बहुत से लोग सोचते हैं कि प्रॉपर्टी खरीदना ही पैसा बनाने का तरीका है. लेकिन, टिमोथी इससे सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि बिजनेस करके ही पैसा कमाना चाहिए. 

टिमोथी अविवाहित हैं और उनका कोई परिवार नहीं है. वो इंडेक्स फंड के जरिए निवेश करते हैं और शॉपिफाई, क्लाउडफ्लेयर जैसे शेयरों में पैसा लगाते हैं. इसके अलावा, टिमोथी केन्या, अंगोला और तंजानिया जैसे देशों में एवोकाडो और आम के बिजनेस में भी निवेश करते हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग