सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के एक सीन को एडिट करके केजरीवाल के चेहरे को शाहरुख खान के चेहरे पर लगाया गया है।
वायरल न्यूज, aap shares k3g scene after kejriwals bail from supreme court । आम आदमी पार्टी यानि AAP का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। पार्टी ने कैप्शन दिया- "वह वापस आ गए हैं।" वीडियो में शाहरुख ( फिल्म में नाम- राहुल रायचंद) के चेहरे पर केजरीवाल का स्माइलिंग वाला हेडशॉट लगा हुआ है । इसकी शुरुआत सीएम केजरीवाल के हेलीकॉप्टर से उतरने से होती है, वहीं इसमें जया और अमिताभ बच्चन के चेहरों के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है। हालांकि दोनों पिक्स के साथ कैप्शन ऐड किया गया है, जिसमें लिखा है, "दिल्लीवासी" सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वेलकम करते हैं।
Aam Aadmi Party ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया इंटरस्टिंग वीडियो
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शराब उत्पाद शुल्क नीति ( liquor excise policy scam ) घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी, वहीं उनके जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी (आप) ने तिहाड़ जेल से उनकी रिहाई के बाद शोभा यात्रा निकालकर जश्न मनाया। आप के राष्ट्रीय संयोजक की वापसी को चिह्नित करने के लिए, पार्टी ने कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान के फेमस सीन का एडिटेड वर्जन एक्स पर शेयर किया गया है।
नेटीजन्स ने वायरल वीडियो पर उठाए सवाल
इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा - “यार, ये तो नेक्सट लेवल की बकवास है। 'आप' लोग राजनीति में हैं या कार्टून चैनल चला रहे हैं?'' । वहीं दूसरे ने लिखा, “वह (अरविंद केजरीवाल) जेल से आ रहे हैं और आप इसका जश्न ऐसे मना रहे हैं जैसे वह बॉर्डर से जिंदा वापस आए हों।” कुछ लोगों ने इस वीडियो का जमकर मजाक उड़ाया है।
अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को पहली बार छह महीने पहले मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। बाद में, जून में, दिल्ली शराब घोटाले के संबंध में कथित भ्रष्टाचार के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केस दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें-
Viral Video : बच्चे को निगलने तैयार था Python, मां की दिलेरी देख हो जाएंगे हैरान