सार
वायरल न्यूज, giant python encounter australian woman saves baby from attack । सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। इस पर यदि विशालकाय अजगर आपके आसपास मौजूद हो और उससे आपका सामना हो जाए तो फिर कलेजा मुंह को आ जाता है । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है । वो अपने नवजात शिशु के साथ झूले पर आराम कर रही थी। वहीं उसे कुछ सरसराहट की आवाज आई, इसका बाद जब उसने झूले से नीचे झांककर देखा तो उसकी सांसें फूल गईं। दरअसल एक विशालकाय अजगर झूले के नीचे फन फैलाए बच्चे को निगलने के लिए तैयार दिख रहा था ।
महिला ने मुश्किल वक्त का बहादुरी से किया सामना
वायरल क्लिप में महिला अपने बच्चे के पास झूले में लेटी हुई नजर आ रही हैं। वो अपने बच्चे को सुलाने की कोशिश कर रही है। वह धीरे से झूले को झुलाती है। इसका बाद आहट होने पर वह झूले के नीचे झांककर देखती है, पहले तो उसे सबकुछ नॉर्मल लगता है। लेकिन जैसे ही अजगर अपना फन उठाता है, महिला के होश फाख्ता हो जाते हैं। उसने जल्द ही देखा कि एक विशाल अजगर धीरे-धीरे आ रहा है, उसका फन बार-बार ऊपर उठ रहा है, वो झूले के करीब आ रहा है। इसे देखते ही महिला घबरा जाती है। लेकिन खुद को संभालकर वो सबसे पहले बच्चे को झूले से उठाती है। इसके बाद तेजी से यहां से निकल जाती है।
यूजर ने जताया आश्चर्य
इंस्टाग्राम पर ba_plain_ba यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है। कई यूजर्स ने घर के अंदर इतने बड़े अजगर की एंट्री पर आश्चर्य जताया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "क्या किसी ने इसके वेलकम के लिए दरवाजे खोल रखे थे। दूसरे यूजर ने लिखा "मेरी तो जान ही निकल जाती।
ये भी पढ़ें-
सबसे अशुभ तारीख पर इस कपल ने क्यूं की शादी? दूल्हा-दुल्हन ने पहने काले कपड़े