
ट्रेंडिंग डेस्क. थाइलैंड में रहने वाल नट्टापोंग छब्लाएम (Nattapong Chhablaem) अपनी अनोखी जिंदगी के कारण इन चर्चा में रहते हैं। इस शख्स की 8 बीवियां और उनसे 9 बच्चे हैं। अपने इस अजीबोगरीब रिलेशनशिप को लेकर छब्लाएम जो बातें बताते हैं उन्हें सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। छब्लाएम का दावा है कि जिस तरह वो 8 बीवियों के साथ शांति व सुकून का जीवन जी रहे हैं, ऐसा कोई भी नहीं कर सकता।
‘मेरे अंदर कुछ स्पेशल है’
थाइलैंड के नाखोम पथम प्रांत में रहने वाले 33 वर्षीय नट्टापोंग छब्लाएम पेशे से सेल्समैन हैं और धार्मिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। थाइलैंड के एक मीडिया हाउस के मुताबिक छब्लाएम अपनी सभी 9 बीवियों के साथ रहते हैं। छब्लाएम ने मीडिया को बताया कि वे बाकायदा अपनी हर बीवी को बराबर समय देते हैं। इतनी शादियों के सवाल पर छब्लाएम कहते हैं कि उनके अंदर कुछ स्पेशल है जो महिलाओं को दीवाना बना देता है।
पहली बीवी को नहीं थी आपत्ति
छब्लाएम ने बताया कि उसे लड़कियों से फ्लर्ट करने की आदत थी और इस अनोखी कला के चलते वह जिससे भी वह फ्लर्ट करता, वह उसके साथ रहने को तैयार हो जाती। इस शख्स ने कहा कि पहली शादी के बाद उसकी बीवी को उसकी इस बात से समस्या नहीं थी, जिसके बाद 8 और बीवियां बना लीं और सब हंसी-खुशी साथ रहते हैं।
आपस में नहीं होता झगड़ा
इस शख्स ने बताया कि वो अपनी बीवियों को जेबखर्च के पैसे नहीं देता है। बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देता है। इतना ही नहीं इस शख्स का कहना है कि उसकी सारी पत्नियों ने कसम खाई है कि वे जीवनभर उसका साथ देंगी और हमेशा वफादर रहेंगी। नट्टापोंग छब्लाएम का दावा है कि उसकी कोई भी पत्नी आपस में झगड़ा नहीं करती और सब एक साथ इस रोमांटिक रिलेशन को चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 'ऊफ क्या रात आई है' पर लड़की ने किया ऐसा जबर्दस्त डांस, दिल हार बैठे लोग
अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News