बात सबसे ख़तरनाक कुत्तों की नस्ल की हो और पिटबुल का नाम न आए? ये डॉग्स की सबसे खतरनाक, खूंखार और जंगली नस्ल मानी जाती है। दूसरे जानवर तो छोड़िए इस नस्ल का डॉग अपने जबड़े के प्रहार से इंसानों की भी जान ले लेता है। इसका मुंह बाकी डॉग्स की तुलना में बड़ा और जबड़े किसी खूंखार जंगली जानवर से भी खतरनाक होते हैं। इसी वजह से इस नस्ल के डॉग को पालना कई देशों में बैन है।