दुनिया के 5 सबसे खतरनाक डॉग, इतने खूंखार कि चंद सेकंड में ले लें किसी की भी जान

स्पेन में एक पिट बुल डॉग उसकी देखभाल करने वाली महिला का ही सिर खा गया। इससे पहले भी ऐसे मामले हो चुके हैं। हालांकि, पिट बुल ही नहीं दुनिया में डॉग्स की कई खतरनाक प्रजातियां पाई जाती हैं, जो कई देशों में बैन हैं। आइए जानते हैं ऐसे डॉग्स के बारे में…

Piyush Singh Rajput | Published : Mar 13, 2023 7:29 PM IST
15

आपने ब्रिटिश बुलडॉग का नाम तो सुना ही होगा पर उससे भी ज्यादा खतरनाक होता है अमेरिकन बुलडॉग। ये इतने ताकतवर होते हैं कि अपने जबड़े और दांत के प्रहार से किसी भी व्यक्ति की हड्डियों तक को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

25

जब बात आती है समर्पण और निडरता की तो सबसे पहले बुलमास्टिफ़ नस्ल की ओर नजर जाती है। यह पालतू जानवर होने के साथ-साथ बहुत निडर, एक्टिव और आक्रामक डॉग होता है। इनका व्यवहार ठीक रखने के लिए इन्हें बचपन से ट्रेनिंग दी जाती है वरना ये बेहद खूंखार हो जाते हैं।

35

डॉग्स की जर्मन शेफर्ड ब्रीड खतरनाक होने के साथ-साथ बेहद चालाक बुद्धिमान और ताकतवर मानी जाती है। इस नस्ल के कुत्ते अक्सर सेना या पुलिस में देखने मिलते हैं।
 

45

बात सबसे ख़तरनाक कुत्तों की नस्ल की हो और पिटबुल का नाम न आए? ये डॉग्स की सबसे खतरनाक, खूंखार और जंगली नस्ल मानी जाती है। दूसरे जानवर तो छोड़िए इस नस्ल का डॉग अपने जबड़े के प्रहार से इंसानों की भी जान ले लेता है। इसका मुंह बाकी डॉग्स की तुलना में बड़ा और जबड़े किसी खूंखार जंगली जानवर से भी खतरनाक होते हैं। इसी वजह से इस नस्ल के डॉग को पालना कई देशों में बैन है।
 

55

पिट बुल की तरह रॉटवाइलर ब्रीड भी बेहद खतरनाक होती है। हालांकि, जानकार कहते हैं कि रॉटवाइलर को कुछ हद तक ट्रेनिंग देकर कंट्रोल किया जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद ये केवल अपने मालिक के लिए ही सुरक्षित कहा जा सकता है। 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos