70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने कायम की मिसाल, कई-कई किलोमीटर तक साइकिल चलाकर की कोरोना मरीजों की मदद

एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी के आर श्रीनिवास राव हमेशा से ही जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते थे और कोरोनाकाल में उन्हें इसका मौका मिला, तो उन्होंने इस महामारी के बीच लोगों की मदद कर मिसाल कायम की। 

ट्रेंडिंग डेस्क : कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौर में जब लोग एक दूसरे की मदद करने से भी परहेज कर रहे है। ऐसे में हैदराबाद के 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जरूरतमंदों के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और कई-कई किलोमीटर तक साइकिल चलाकर कोविड-19 मरीजों की मदद की। दरअसल, एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी के आर श्रीनिवास राव (KR Srinivas Rao) हमेशा से ही जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते थे और कोरोनाकाल में उन्हें इसका मौका मिला, तो उन्होंने इस महामारी के बीच लोगों की मदद कर मिसाल कायम की। आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस मुश्किल दौर में वह लोगों की मदद कर रहे हैं।

के आर श्रीनिवास राव ने अपने साइकिल चलाने के जुनून और लोगों की मदद करने इच्छा को एक साथ मिलाया और लोगों की मदद करने की ठानी। एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी ने कहा कि 'जब COVID-19 मामले चरम पर थे, मैं हैदराबाद स्थित एक संगठन हैदराबाद रिलीफ राइडर्स में शामिल हो गया, जिसका उद्देश्य महामारी के दौरान साइकिल चलाने और आगे के बारे में जागरूकता लाना है। ये संगठन लॉकडाउन के दौरान किराने के सामान को लोगों को तक पहुंचाने या दवा और अन्य जरूरत साइकिल के माध्यम से उन्हें दरवाजे तक पहुंचाने का काम करती है।' उन्होंने ने भी महामारी के दौरान ऐसे कई लोगों की मदद की। 

Latest Videos

रिटायरमेंट के बाद खुद को बिजी रखने के लिए श्रीनिवास ने कहा कि 'उन्होंने टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया है और इसे अपने साइकिल चलाने की आदत बना ली है।' श्रीनिवास ने सलाह दी कि 'लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'पर्यावरण संकट को ध्यान में रखते हुए लोगों को कम से कम कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करने की पहल करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें- COVID-19 का नया स्ट्रेन Lambda variant 30 देशों में फैल चुका है, क्या ये डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है?

ICMR की स्टडी: फ्रंटलाइन वर्कर्स को मौत को रोकने में 95 फीसदी प्रभावी है वैक्सीन की दोनों डोज

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब