70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने कायम की मिसाल, कई-कई किलोमीटर तक साइकिल चलाकर की कोरोना मरीजों की मदद

Published : Jul 08, 2021, 09:20 AM ISTUpdated : Jul 08, 2021, 09:41 AM IST
70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने कायम की मिसाल, कई-कई किलोमीटर तक साइकिल चलाकर की कोरोना मरीजों की मदद

सार

एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी के आर श्रीनिवास राव हमेशा से ही जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते थे और कोरोनाकाल में उन्हें इसका मौका मिला, तो उन्होंने इस महामारी के बीच लोगों की मदद कर मिसाल कायम की। 

ट्रेंडिंग डेस्क : कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौर में जब लोग एक दूसरे की मदद करने से भी परहेज कर रहे है। ऐसे में हैदराबाद के 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जरूरतमंदों के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और कई-कई किलोमीटर तक साइकिल चलाकर कोविड-19 मरीजों की मदद की। दरअसल, एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी के आर श्रीनिवास राव (KR Srinivas Rao) हमेशा से ही जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते थे और कोरोनाकाल में उन्हें इसका मौका मिला, तो उन्होंने इस महामारी के बीच लोगों की मदद कर मिसाल कायम की। आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस मुश्किल दौर में वह लोगों की मदद कर रहे हैं।

के आर श्रीनिवास राव ने अपने साइकिल चलाने के जुनून और लोगों की मदद करने इच्छा को एक साथ मिलाया और लोगों की मदद करने की ठानी। एयर इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी ने कहा कि 'जब COVID-19 मामले चरम पर थे, मैं हैदराबाद स्थित एक संगठन हैदराबाद रिलीफ राइडर्स में शामिल हो गया, जिसका उद्देश्य महामारी के दौरान साइकिल चलाने और आगे के बारे में जागरूकता लाना है। ये संगठन लॉकडाउन के दौरान किराने के सामान को लोगों को तक पहुंचाने या दवा और अन्य जरूरत साइकिल के माध्यम से उन्हें दरवाजे तक पहुंचाने का काम करती है।' उन्होंने ने भी महामारी के दौरान ऐसे कई लोगों की मदद की। 

रिटायरमेंट के बाद खुद को बिजी रखने के लिए श्रीनिवास ने कहा कि 'उन्होंने टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया है और इसे अपने साइकिल चलाने की आदत बना ली है।' श्रीनिवास ने सलाह दी कि 'लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'पर्यावरण संकट को ध्यान में रखते हुए लोगों को कम से कम कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करने की पहल करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें- COVID-19 का नया स्ट्रेन Lambda variant 30 देशों में फैल चुका है, क्या ये डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है?

ICMR की स्टडी: फ्रंटलाइन वर्कर्स को मौत को रोकने में 95 फीसदी प्रभावी है वैक्सीन की दोनों डोज

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार