बता दें कि राजौला में भारी तादाद में शेर रहते हैं और अक्सर शिकार व पानी की तलाश में बस्तियों तक आ पहुंचते हैं। देखें वीडियो...
ट्रेंडिंग डेस्क. गुजरात के राजौला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बस्ती में रात को एक-दो नहीं बल्कि 8 शेर घूमते नजर आए। शेरों के इस झुंड का वीडियो एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद से यहां के रहवासियों में दहशत है। बता दें कि राजौला में भारी तादाद में शेर रहते हैं और अक्सर शिकार व पानी की तलाश में बस्तियों तक आ पहुंचते हैं। देखें वीडियो...