पहले की बहस फिर कॉलर पकड़कर कर दी धुनाई, बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर जमकर हुआ हंगामा- Watch Video
बेंगलुरु में तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने को लेकर विवाद सामने आया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग दुकानदार की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने को लेकर विवाद सामने आया। यहां हमलावरों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की। आरोप है कि दुकानदार के द्वारा अजान के तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजा रहा था। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि जो आरोप लगाए गए हैं उसको लेकर पहले कोई भी शिकायत नहीं की गई थी। दर्ज एफआईआर के अनुसार तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था और इसी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना हलासुरू गेट पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र में कब्बनपेट इलाके के सिद्धन्नागल्ली में घटित हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।