गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से आने लगा खून और बिगड़ी लोगों की हालत- Watch Video
गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया। मुंह से खून आने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गुरुग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रेस्टोरेंट में खाना खाना के बाद 5 लोगों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों के मुंह से खून आने लगा और उनकी जीभ कट गई। मामले को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में अंकित कुमार नाम का शख्स पत्नी और दोस्तों के साथ दौलत सेक्टर 90 के रेस्टोरेंट गया था। यहीं पर यह वाकया सामने आया।