84 साल का बुजुर्ग 72 वर्षों से चला रहा था बिना लाइसेंस की गाड़ी, नेटिजन्स बोले- यह तो अपने आप में रिकॉर्ड है

Published : Jan 28, 2022, 06:06 PM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 06:11 PM IST
84 साल का बुजुर्ग 72 वर्षों से चला रहा था बिना लाइसेंस की गाड़ी, नेटिजन्स बोले- यह तो अपने आप में रिकॉर्ड है

सार

ब्रिटेन से एक सोशल मीडिया (social media) पर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यहां पर एक व्यक्ति पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।  व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह पिछले 72 सालों से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहा है और वह एक बार फिर पकड़ा नहीं गया।   

लंदन :  ब्रिटेन में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है, यहां पर एक व्यक्ति पिछले 72 सालों से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहा है, लेकिन वह एक बार भी पकड़ा नहीं गया। दरअसल, नॉटिंघम शायर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को बिना ड्राइविंग लाइसेंस (driving without license) के पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 84 वर्षीय व्यक्ति (84 year old man) ने पुलिस के सामने कबूला कि वह पिछले 72 सालों से बिना लाइसेंस की गाड़ी चला रहा है और उसे एक बार भी पुलिस पकड़ नहीं पाई। नॉटिंघमशायर पुलिस (Nottinghamshire Police) ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस बात की जानकारी दी। 

1950 से बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था बुजुर्ग
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति का जन्म 1938 में हुआ था और वह 1950 से बिना लाइसेंस और बीमा के साथ गाड़ी चला रहा है। हालांकि पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी कि बुजुर्ग व्यक्ति को क्या दंड दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने व्यक्ति का नाम बताने से भी इनकार कर दिया है।  

बुर्जुग व्यक्ति की गाड़ी से नहीं हुआ अब तक भी एक्सीडेंट 
पुलिस का कहना है कि पिछले 72 सालों में बुजुर्ग व्यक्ति की गाड़ी से एक भी एक्सीडेंट नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि हमें भी एक बार विश्वास नहीं हो रहा था कि वह पिछले 72 सालों से बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने शख्स का उदाहरण देते हुए कहा कि नॉटिंघम में चारों  तरफ कैमरे लगे हैं तो कोई भी ऐसा करने की न सोचे क्योंकि वह भी देर सबेर पकड़ा जाएगा.

नेटिजन्स बोले- यह तो अपने आप में रिकॉर्ड है
पुलिस का कहना था कि बुर्जुग व्यक्ति को खड़े होने और सुनने में परेशानी थी। जिन लोगों को इस खबर के बारे में चला वे लोग बुजुर्ग व्यक्ति की छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कई सोशल मीडिया (social media) यूजर्स ने सवाल किया है कि क्या है यह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने का रिकॉर्ड है।  

यह भी पढ़ें- द ग्रेट खली भी हुए Allu Arjun के फैन, कहा- मैं झुकेगा नहीं, यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार