84 साल का बुजुर्ग 72 वर्षों से चला रहा था बिना लाइसेंस की गाड़ी, नेटिजन्स बोले- यह तो अपने आप में रिकॉर्ड है

ब्रिटेन से एक सोशल मीडिया (social media) पर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यहां पर एक व्यक्ति पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।  व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह पिछले 72 सालों से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहा है और वह एक बार फिर पकड़ा नहीं गया। 
 

लंदन :  ब्रिटेन में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है, यहां पर एक व्यक्ति पिछले 72 सालों से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहा है, लेकिन वह एक बार भी पकड़ा नहीं गया। दरअसल, नॉटिंघम शायर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को बिना ड्राइविंग लाइसेंस (driving without license) के पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 84 वर्षीय व्यक्ति (84 year old man) ने पुलिस के सामने कबूला कि वह पिछले 72 सालों से बिना लाइसेंस की गाड़ी चला रहा है और उसे एक बार भी पुलिस पकड़ नहीं पाई। नॉटिंघमशायर पुलिस (Nottinghamshire Police) ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस बात की जानकारी दी। 

1950 से बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था बुजुर्ग
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति का जन्म 1938 में हुआ था और वह 1950 से बिना लाइसेंस और बीमा के साथ गाड़ी चला रहा है। हालांकि पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी कि बुजुर्ग व्यक्ति को क्या दंड दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने व्यक्ति का नाम बताने से भी इनकार कर दिया है।  

Latest Videos

बुर्जुग व्यक्ति की गाड़ी से नहीं हुआ अब तक भी एक्सीडेंट 
पुलिस का कहना है कि पिछले 72 सालों में बुजुर्ग व्यक्ति की गाड़ी से एक भी एक्सीडेंट नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि हमें भी एक बार विश्वास नहीं हो रहा था कि वह पिछले 72 सालों से बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने शख्स का उदाहरण देते हुए कहा कि नॉटिंघम में चारों  तरफ कैमरे लगे हैं तो कोई भी ऐसा करने की न सोचे क्योंकि वह भी देर सबेर पकड़ा जाएगा.

नेटिजन्स बोले- यह तो अपने आप में रिकॉर्ड है
पुलिस का कहना था कि बुर्जुग व्यक्ति को खड़े होने और सुनने में परेशानी थी। जिन लोगों को इस खबर के बारे में चला वे लोग बुजुर्ग व्यक्ति की छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कई सोशल मीडिया (social media) यूजर्स ने सवाल किया है कि क्या है यह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने का रिकॉर्ड है।  

यह भी पढ़ें- द ग्रेट खली भी हुए Allu Arjun के फैन, कहा- मैं झुकेगा नहीं, यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News