
वायरल डेस्क। दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है। आज के यूथ इंटरनेट की स्पीड से अपने सपने पूरे करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसी यूपी के सोनभद्र के एक युवक ने भी 90 के दशक में आने वाले टीवी शो से आइडियो लेकर कंटेंट क्रिएशन शुरू किया और आज वह सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। उसके कंटेंट वीडियो लोगों के बीच काफी फेमस हो रहे हैं।
ऑनलाइन कंटेंट की दुनिया में कमाया नाम
यूपी के सोनभद्र के युवक नामवर ऑनलाइन कॉन्वेंट क्रिएशन की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। 25 वर्ष की उम्र में नामवर मैथ्य स्टूडेंट्स से एक बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर बन गए हैं। नामव पूरी तरह से एजुकेशनल के साथ एंटरटेनिंग वीडियो बनाते हैं जो लोगों का काफी पसंद आता है। अपने इस टैलेंट में कोई खास उपलब्धि नजर नहीं आने के बाद भी उनके माता पिता ने उनका सहयोग किया। वे उनके इस पूरे सफर के सबके मजबूत पिलर थे।
शाका लाका बूम-बूम से मिले प्रेरणा
किसान परिवार से जुड़े नामवर शुरू से बहुत मेहनती थे। नामवर का कहना है कि उन्होंने अपनी यात्रा यूं ही बिना कुछ सोचे शुरू की थी। 90 के दशक में आने वाले टीवी शो शाका लाका बूमबूम से वे काफी प्रेरित हुए थे। सीरीयल में एक युवा लड़के को एक जादुई पेंसिल मिलती है और जो उसक जादुई यात्रा में मदद करती है।
भतीजे को देकर प्रेरित हुए
नामवर बताते हैं कि वह अपने 17 वर्षीय भतीजे के यूट्यूब पर वीडियो देखकर काफी प्रेरित हुए और फिर शुरू में ग्रुप वीडियो बनाते थे लेकिन बाद में कंटेंट क्रिएशन की समझ होने के बाद वह वह अच्छी कहानियां बना रहे हैं। उनके वीडियो ने तब लोकप्रियता हासिल करने लगे जब उन्होंने भारतीय दर्शकों के दिल को छूने वाले विषयों पर स्टोरियां बनानी शुरू कीं। जैसे भारतीय सेना, भक्ति सामग्री, देशभक्ति, अच्छे काम वाले इमोशल वीडियो आदि।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News