94 साल की मां का बेटे को सरप्राइज रिटायरमेंट विश!

Published : Feb 17, 2025, 11:30 AM IST
94 साल की मां का बेटे को सरप्राइज रिटायरमेंट विश!

सार

रिटायरमेंट पर बेटे को 94 वर्षीय मां ने दिया खास तोहफा! रेडियो पर लाइव कॉल कर विश किया, सुनकर भावुक हुआ बेटा। देखें वायरल वीडियो।

कहते हैं कि बच्चे कितने भी बड़े हो जाएँ, माँ के लिए वे हमेशा छोटे बच्चे ही रहते हैं। जिस तरह वे पहला कदम रखते हैं, पहली बार माँ और पिताजी कहते हैं, पहली बार स्कूल जाते हैं, उसी कौतुहल से वे अपने बच्चों के जीवन के हर पल को देखती हैं। इस वीडियो इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। 

सोशल मीडिया पर आए दिन माता-पिता के प्यार और देखभाल को दर्शाने वाले कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। ये दिल को छू लेने वाले वीडियो लोगों को बहुत पसंद आते हैं। यह वीडियो भी ऐसा ही एक वीडियो है। इस वीडियो में एक 94 वर्षीय माँ को अपने बेटे के रिटायरमेंट पर उसे सरप्राइज विश करने के लिए कॉल करते हुए दिखाया गया है। 

​गुड न्यूज़ मूवमेंट ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि 94 साल की माँ अपने बेटे के रिटायरमेंट के दिन उसे बधाई देने के लिए कॉल करती है। 

वीडियो में सबसे पहले रेडियो होस्ट की आवाज सुनाई देती है। वह कहता है, "बोलिए, यह लाइव है।" फिर, स्टीवन की 94 वर्षीय माँ की आवाज सुनाई देती है। 

'हाय, स्टीवन। यह तुम्हारी 94 वर्षीय माँ बोल रही है। पैटी और मैं मिडिलटाउन में तुम्हारा शो सुन रहे हैं। मैं तुम्हें रिटायरमेंट की बधाई देना चाहती हूँ। हम तुमसे प्यार करते हैं, और हमें पता है कि तुम जो भी करोगे उसमें सफल होगे। मैं तुमसे प्यार करती हूँ स्टीवन,' माँ स्टीवन से कहती है। 

यह सुनकर स्टीवन भावुक हो जाता है। वीडियो में स्टीवन को 'थैंक यू मॉम, थैंक्स मॉम' कहते हुए भी सुना जा सकता है। 

यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो पर 'यह वीडियो देखकर मेरी आँखें भर आईं, माँ का प्यार सबसे पवित्र प्यार होता है' जैसे कमेंट्स आ रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह