बाइक सवार लड़की को देख मनचलों ने की हदें पार, युवती ने भी किया ये काम

Published : Nov 17, 2025, 10:15 PM ISTUpdated : Nov 17, 2025, 10:23 PM IST
women safety

सार

उत्तराखंड हाइवे पर महिला बाइक सवार से बदमाशों ने अश्लील हरकते कीं। युवती ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप दिया। कथित तौर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Girl Riding A Bike Was Molested By a Group of Boys:  उत्तराखंड बॉर्डर के हाइवे पर एक महिला बाइक सवार को कुछ बदमाशों ने हाइवे पर अश्लील इशारे किए। ये युवक अपनी एसयूवी गाड़ी की विंडो से ऊपर के कपड़े उतारकर लड़की को छेड रहे थे। महिला ने इन हरकतों को हेलमेट कैमरे में रिकॉर्ड किया। वहीं उसने अपने मोबइल से गाड़ी का नंबर प्लेटका फोटो लेकर आगे पुलिस को दिखाया। महिला ने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। कथित तौर पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मेरठ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें-

बीच सड़क मुंह पर दुप्पटा बांध रही थी लड़की, युवक ने बना दिया झांसी की रानी! देखें वीडियो

बाइक सवार लड़की को देख मनचलों ने की हदें पार

महिला बाइक राइडर के आरोप के मुताबिक, वो उत्तराखंड हाइवे पर बाइक राइड कर रही थी, इसी दौरान उसे पास आउट करके एक एसयूवी निकली। इसमें कई सारे लड़के बैठे तो, जिन्होंने उसे फब्तियां कसना शुरु कर दिया। हालांकि इन लड़कों को शायद ये अंदाजा नहीं था कि लड़की के पीछे एक फॉलो वैन भी चल रही है। कुछ लड़कों ने उसे देखकर अपनी शर्ट और बनियान उतार दी, वे उसे स्टॉक कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- 

PAK के स्कूलों में तलवार से गला काटने की ट्रेनिंग? 'सिर तन से जुदा' करना सीख रहे बच्चे

कपड़े उताकर लड़की संग बत्तमीजी 

वायरल वीडियो में एक पुरुष कार से आधा तन बाहर निकालकर डांस करने की कोशिश करता दिखा, वहीं दूसरे लड़के भी उसे सपोर्ट करते हुए हंस रहे हैं। सभी मिलकर इस लड़के की बुरी हरकत को बढ़ावा दे रहे थे। महिला उन्हें शूट कर रही है, लेकिन इसका कोई असर मनचलों पर पड़ता नहीं दिख रहा है। वहीं लड़की ने बाद में इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी आपबीती सुनाई।

 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, कई यूजर्स ने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। नेटीजन्स ने सुनसान इलाकों में  महिला सुरक्षा की मां ग दोहराते हुए पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है। कुछ लोगों ने लड़की की दिलेरी की तारीफ की है।वहींआरोपियों की सबक सिखाने  की मांग की है। 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़