हैदराबाद के तिरुपति चिड़ियाघर में एक शख्स की शेर के हमले से मौत हो गई। दरअसल, शख्स नशे की हालत में शेर के बाड़े में कुद गया। इससे पहले की केयरटेकर कुछ कर पाता उससे पहले शेर ने शख्स पर हमला कर दिया। पुलिस अब उसके परिजनों की तलाश कर रही हैं।
वायरल डेस्क. हैदराबाद के तिरुपति चिड़ियाघर में शेर के साथ सेल्फी लेने के कोशिश में एक शख्स की मौत हो गई। जूलॉजिकल पार्क के अधिकारी वेंकटेश्वर ने बताया कि मरने वाले शख्स की पहचान प्रहलाद गुज्जर के रूप में हुई है। वह राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र महज 38 साल थी।
शेर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में मौत
प्रहलाद शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में चिड़ियाघर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया। इस पर एक कर्मचारी ने उसे पीछे हटने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन उसने इसे नजरअंदाज किया। इसके बाद वह 25 फीट से ज्यादा ऊंचे फेंसिंग पर चढ़ गया और बाड़े में कूद गया। इससे पहले कि केयरटेकर कुछ कर पाता तब तक शेर ने उस पर हमला कर खत्म कर दिया। हमला करने वाले शेर का नाम डोंगलपुर है।
नशे की हालत में था शख्स
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बाड़े में चढ़ते समय नशे की हालत में था। चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि वह अकेले चिड़ियाघर में घूम रहा था। अब उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही हैं।
चिड़ियाघर में तीन शेर हैं, जिसमें दो नर और एक मादा है। इनका नाम कुमार, डोंगलपुर और सुंदरी है। हमला करने वाले शेर डोंगलपुर को निगरानी में रखा गया गया है।
यह भी पढ़ें…
आजादी की खुशी बस देखते ही बनती है, वायरल हुआ हिरणों के झुंड प्यारा सा वीडियो
हाथी ने किया दो लोगों पर किया हमला, कैमरे में कैद हुई घटना, दिल दहला देगा ये वीडियो