फेमस यूट्यूबर की घर पर मिली लाश, मौत से पहले किया था अजीबो गरीब ट्वीट

अमेरिका के कैलिफोर्निया के मशहूर यूट्यूबर म्यूडिया सेडिक की 23 साल की उम्र में मौत हो गई। बीते दिनों में उनका एक अजीबो गरीब ट्वीट आया था। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था कि 90 साल की उम्र में मर रहा हूं? नहीं, मैं मजबूत हूं, मैं जीतूंगा।

Nitesh Uchbagle | Published : Feb 16, 2024 7:16 AM IST / Updated: Feb 16 2024, 01:25 PM IST

वायरल डेस्क. अमेरिका के कैलिफोर्निया के मशहूर यूट्यूबर म्यूडिया सेडिक की 23 साल की उम्र में मौत हो गई। वह गेमिंग और कम्युनिटी न्यूज के कॉन्टेंट क्रिएटर थे। वह लॉस एंजिलिस स्थित घर में मृत पाए गए। मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ड्रग्स के ओवरडोज के कारण उनकी मौत हुई है।

यूट्यूब पर थे फेमस

सेडिक के यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब पर 156 वीडियो अपलोड किए है। उनके आखिरी वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज है।

पिछले दिनों किया था अजीबो गरीब ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेडिक का आखिरी वीडियो साल 2022 में आया था, जिसका शीर्षक था हाउ आई बिकम सीईओ ऑफ रेडियोशैक। बीते दिनों में उनका एक अजीबो गरीब ट्वीट आया था। इसके बाद उनके फैंस में बेचैनी बढ़ गई थी। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था कि 90 साल की उम्र में मर रहा हूं? नहीं, मैं मजबूत हूं, मैं जीतूंगा।

 

 

पुलिस बोली- उनकी मौत साजिश नहीं

सेडेक की मौत कारण अब तक पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस का कहना है कि  उनकी मौत में कोई साजिश नहीं है। लेकिन मीडिया में ये खबरें आई थी कि उनके घर में ड्रग्स पाए गए। सेडेक का जन्म 17 दिसंबर 200 को कनाडा में हुआ था। वह साल 2018 से यूट्यूब पर एक्टिव थे। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।

यह भी पढ़ें…

दुल्हन की मांग भरते-भरते दूल्हे राजा हुए फिल्मी, कुछ ऐसा किया कि वायरल हुआ वीडियो

एक किडनी के साथ जन्में बॉडीबिल्डर की मौत, इंस्टाग्राम पर थे बेहद पॉपुलर

Share this article
click me!