Burger खाते हैं तो हो जाएं सावधान! यहां बर्गर के अंदर निकली ये भयानक चीज

Published : May 17, 2022, 01:51 PM ISTUpdated : May 17, 2022, 02:16 PM IST
Burger खाते हैं तो हो जाएं सावधान! यहां बर्गर के अंदर निकली ये भयानक चीज

सार

Frog found in a burger: हाल ही में साउथ अफ्रीका में एक पिता ने अपनी बेटी के लिए बर्गर ऑर्डर किया। लेकिन जैसे ही बच्ची ने बर्गर खाना शुरू किया तो पिता को उसके अंदर एक घिनौनी चीज नजर आई।

ट्रेंडिंग डेस्क : अगर आप भी रेस्टोरेंट में जाकर बर्गर (burger) और फ्राइस खाना पसंद करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हाल ही में एक शख्स को फेमस ब्रांड के बर्गर में एक हुआ मेंढक नजर आया। जिसके बाद उसने कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, साउथ अफ्रीका (South africa) के म्पुमलंगा (Mpumalanga) प्रांत के सिकुंडा (Secunda) शहर में इस शख्स ने अपनी बेटी के लिए बर्गर ऑर्डर किया था। लेकिन बेटी के बर्गर के अंदर मरा हुआ मेंढक पाया गया। आइए आपको बताते हैं इस घटना के बारे में और इस पर किस तरीके का एक्शन लिया जा रहा है...

क्या है पूरा मामला
दरअसल, साउथ अफ्रीका में विलेम बेजुइडेनहौट ( Willem Bezuidenhout) नाम के इस शख्स ने अपनी बेटी के लिए चिकन बर्गर खरीदा। जब बेटी ने उसे थोड़ा सा काटा, तो उसके अंदर उसको एक मरा हुआ मेंढक मिला। उन्होंने इस बर्गर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और से मेक फ्रॉगी बर्गर कहा। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा 'मेरी बेटी के लिए खरीदे गए फूड पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर रेस्टोरेंट को थैंक्स। मैंने हमेशा सोचा था कि इस तरह की चीजें केवल फिल्मों में होती है। लेकिन आज हमारे साथ यह हुआ।'

सोशन मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
इस तस्वीर के शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे ट्विटर पर रिट्वीट कर चुके हैं। कोई इसमें रेस्टोरेंट वाले की गलती बता रहा है। तो कोई कह रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।

रेस्टोरेंट लेगा एक्शन
इस पूरी घटना के बाद फास्ट-फूड चेन का कहना है कि वह उस घटना की जांच कर रही है जिसमें एक ग्राहक ने दावा किया कि उसे मैकचिकन बर्गर के अंदर एक मृत मेंढक मिला है। मीडिया से बात करते हुए फास्ट-फूड चेन के प्रवक्ता डेनियल पाडियाची ने कहा कि "हम परिवार के संपर्क में हैं और मामले की जांच की जा रही है। हम इस मामले को गंभीरता से लेते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका समाधान हो।" 

हटके में खबरें और भी हैं..

वन विभाग के 120 साल पुराने रेस्ट हाउस में रात को हुई अजीब घटना, अधिकारी ने बताया अनुभव

ट्रेन में युवक को सीट पर बैठे-बैठे आ गई नींद, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सब खिलखिलाकर हंसने लगे

महिला ने बनाई मैगी, अंत में मिला दी ऐसी चीज यूजर्स रह गए दंग, बोले- हे भगवान इसे नरक में भेजना

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार