नहीं देखा होगा आज तक ऐसा प्रपोजल, प्रेमिका के पिता के अंतिम संस्कार पर ही प्रेमी ने कर दिया इजहार ए इश्क

Published : May 19, 2022, 11:27 AM ISTUpdated : May 19, 2022, 11:30 AM IST
नहीं देखा होगा आज तक ऐसा प्रपोजल, प्रेमिका के पिता के अंतिम संस्कार पर ही प्रेमी ने कर दिया इजहार ए इश्क

सार

A man propose girlfriend on her father's funeral: साउथ अफ्रीका से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उसके पिता के अंतिम संस्कार पर ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क : अक्सर आपने देखा होगा कि प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करते हैं, जो बहुत ज्यादा रोमांटिक होता है जैसे- झील के किनारे, कोई पार्क या कोई ऐसी जगह जो उसके पार्टनर को बहुत ज्यादा पसंद होती हो। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स ऐसा भी है जिसने अपनी प्रेमिका को उसके पिता के निधन के बाद अंतिम संस्कार (funeral) के दौरान ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया। जी हां, यह घटना है साउथ अफ्रीका की जहां पर यह अजीबोगरीब प्रपोजल (weird wedding proposal) देखने को मिला और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...

क्या है पूरा मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इसे मोजेला नाम की लड़की ने टिक-टॉक पर शेयर किया था। यह वीडियो एक अंतिम संस्कार का है, जहां पर एक लड़की अपने पिता की मौत का शोक मना रही है। रोती हुई अपनी प्रेमिका को देख प्रेमी का दिल पसीज गया और उसने ना आव देखा ना ताव और पिता के अंतिम संस्कार के दौरान ही अपनी प्रेमिका से पूछ लिया कि "क्या मुझसे शादी करोगी?"

ऐसा रहा है लड़की का रिएक्शन
जैसे ही लड़के ने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया तो वह आश्चर्यचकित हो गई। उसे समझ नहीं आया कि वह क्या कहें। ऐसे में उसने कोई रिएक्शन नहीं दिया। ना तो उसने प्रस्ताव को स्वीकार किया और ना ही उसे अस्वीकार किया, क्योंकि वक्त ही कुछ ऐसा था कि एक समय में वह अपने पिता की मौत का दुख मना रही थी और दूसरे ही छोर पर जिंदगी की नई खुशियां उसका इंतजार कर रही थी।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ लड़का
सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद इस लड़के की काफी आलोचना की जा रही है। कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में उसने अपनी प्रेमिका को प्रोपज किया। वहीं, कुछ यूजर इसकी सराहना भी कर रहे हैं कि ऐसे वक्त जब यह लड़की पूरी तरह से अकेली हो गई तो प्रेमी उसका साथ देने के लिए ऐसा करने आया। हालांकि, उसका समय और जगह जरूर गलत हो सकती है लेकिन उसका इरादा नहीं।

हटके में खबरें और भी हैं.. 2 साल के बच्चे ने मां-बाप को लगाया हजारों का चूना, ऑनलाइन मंगाया इतना सारा बर्गर, 1200 रु. टिप भी दिया

ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या

आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH