ट्रेन के नीचे फंसे शख्स को लोगों ने ऐसे बचाया, यूजर्स बोले- परफेक्ट टीमवर्क

Published : Feb 09, 2024, 12:52 PM ISTUpdated : Feb 10, 2024, 12:26 AM IST
A Man Stuck in Local train At washi

सार

नवी मुंबई के वाशी स्टेशन पर एक शख्स लोकल ट्रेन के नीचे फंस गया। इसे बचाने के लिए लोगों ने टीम वर्क दिखाया। लोगों ने ट्रेन के कोच को धक्का देकर शख्स की जान बचा ली। इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल डेस्क. नवी मुंबई के वाशी स्टेशन से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। इसमें एक शख्स लोकल ट्रेन के निचे फंस गया था। उसे बचाने के लिए लोगों ने ट्रेन पर धक्का लगाया। इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया। इस वीडियो में लोगों ने टीमवर्क बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

लोको पायलट ने सही वक्त पर लगाया ब्रेक

शख्स पटरी पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहा था। ऐसे में वो ट्रेन की चपेट में आ गया। अब शख्स को बचाने के लिए लोको पायलट ने सही वक्त पर ब्रेक लगा लिया था। ऐसे में लोगों ने शख्स को बचाने के कई कोशिशों के बाद ट्रेन की कोच पर धक्का लगाने का फैसला लिया।

बेहतरीन टीम वर्क के चलते शख्स को बचा लिया

42 सेकंड के इस वीडियो में ट्रेन के सामने भीड़ दिख रही है। इसमें लोग कोच पर धक्का लगा रहे है। शुरू में कुछ लोग ही धक्का लगा रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे लोग बढ़ते गए वैसे-वैसे काम आसान होता गया। बेहतरीन टीम वर्क और रणनीति के चलते शख्स को बचा लिया गया। इस दौरान उसे मामुली चोटें आई है। इस वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं।

देखें वीडियो

 

 

यूजर्स ने की लोगों की तारीफ

सोशल मीडिया पर घटना पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स ने लोगों की खुब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा किया दोस्तों, आप सभी हीरो हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- इस कठीन परिस्थिति में लोगों ने टीम वर्क और एकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें…

डकेट का साक्षी पर किया 11 साल पुराना पोस्ट वायरल, लिखा- धोनी की पत्नी/गर्लफ्रेंड...

आइसक्रीम के कोन में कॉफी पीने का नया ट्रेंड, इंस्टाग्राम पर Reel वायरल

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video