
वायरल डेस्क. पिछले कुछ सालों में कॉफी पीने का ट्रेंड काफी बढ़ा है। लोग इसे काफी पसंद करते हैं। लोगों ने कॉफी बनाने के नए-नए तरीके भी इजाद किए है। ऐसे में एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो रही है। इसमें एक कैफे में आइसक्रीम कोन में कॉफी बेच रहा है।
रील पर 7 मिलियन व्यूज
इस रील में कॉफी को आइसक्रीम के कोन में डालते हुए दिख रहा है। इसके अंदर चॉकलेट भी नजर आ रही है। इसमें लाटे फ्लेवर मेंबन रहा है। इसे मद्रास फूड जनरल नाम के इंस्टाग्राम पेज से अपलोड किया गया है। इस पर 3 लाख 43 हजार से ज्यादा लाइक्स और तकरीबन 7 मिलियन व्यूज है। ये रील चेन्नई के किसी कैफे की बताई जा रही है।
कोन कॉफी पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस रील पर कई लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। किसी को यह आइडिया अच्छा लगा तो किसी किसी ने इसे नापसंद किया। एक यूजर ने लिखा- इस रील को देखकर स्ट्रेस हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- जब तक यह लीक न हो तब तक ये अच्छा है। तीसरे यूजर न लिखा- पहले मुझे कॉफी पसंद नहीं थी, लेकिन अब इसे देखकर मेरे मुंह में पानी आ रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- मेरा एक्सीडेंट हो गया है। अगर मैं इसे पीया तो मुझे चक्कर आ जाएंगे। पांचवे यूजर ने लिखा- यह कॉफी पीने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। लेकिन मजेदार लग रहा है। खासकर जब चॉकलेट इसमें पिघल जाती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह कागज नहीं है, जो कॉफी में पिघल जाएगा। इसमें प्लास्टिक नहीं है तो, पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। ये खाने लायक है इसलिए कोई बर्बादी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें…
भारतीय बिजनेसमैन की रॉलेक्स मेफेयर में चोरी, बोलें- लंदन से बेहतर तो दिल्ली...
चॉकलेट पराठे का वीडियो देख भड़के लोग, यूजर ने लिखा- गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग सजा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News