
ट्रेंडिंग डेस्क : जब भी हम किसी ऑफिस में काम करते हैं तो वहां बॉस और कर्मचारियों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर मतभेद या शिकायत होती रहती है और कई बार ऐसा होता है कि बॉस का पारा इस कदर चढ़ जाता है कि वह कर्मचारी को नौकरी छोड़ने तक के लिए कह देता है। कुछ ऐसा ही हुआ अर्जेंटीना में जहां पर एक बॉस ने एक महिला को कहा कि नौकरी छोड़ दो, तो महिला को इतना गुस्सा आ गया कि उसने वाइन शॉप में रखी लाखों रुपए की वाइन की बोतलों को तोड़ दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं इस घटना के बारे में और दिखाते हैं इसका वीडियो...
क्या पूरा मामला
दरअसल, यह घटना अर्जेंटीना की है जहां एस्विन रोल्डन अर्जेंटीना के रफेला में अपोलो सुपरमार्केट में काम किया करती थी। हाल ही में उसके बॉस ने कहा कि अब उसे और ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है और वह जॉब छोड़ सकती है। यह बात सुनकर एल्विन का पारा चढ़ गया और उसने दुकान में रखी हुई शराब की बोतलों को तोड़ना शुरू कर दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 26 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से इस महिला ने सुपर मार्केट में रखी हजारों-लाखों रुपए की वाइन की बोतलों को तोड़ दिए। इसके बाद नीचे पूरी जमीन पर शराब की बोतलें और कांच ही कांच नजर आने लगा।
एल्विन ने किया अपना बचाव
इस घटना के बाद एल्विन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं गुस्से में अंधी हो गई थी। मुझे बाद में अपने किए पर पछतावा जरूर हुआ। मुझे उम्मीद है कि लोग इस वीडियो के अलावा और सच्चाई के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। बता दें कि इस घटना के बाद एल्विन को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन उस दुकान में काम कर चुके कर्मचारियों का कहना है कि वह मालिकों के रवैया से बहुत ज्यादा नाराज थी। वह हर रोज उसके साथ बुरा बर्ताव करते थे। इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...
यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति