इस जांबाज को सैल्यूट: कोई हादसा न हो इसलिए पुलिसकर्मी ने भरी धूप में सड़क पर लगाई झाड़ू, वीडियो हो गया वायरल

Published : Jun 18, 2022, 09:02 AM IST
इस जांबाज को सैल्यूट: कोई हादसा न हो इसलिए पुलिसकर्मी ने भरी धूप में सड़क पर लगाई झाड़ू, वीडियो हो गया वायरल

सार

पुलिसकर्मी कितनी मेहनत करते हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहते हैं। गर्मी में तेज धूप, बारिश और जबरदस्त सर्दी की परवाह किए बिना वे हमारे लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे ही एक पुलिस जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हें सैल्यूट कर रहे। 

नई दिल्ली। पुलिस के बारे में लोग अक्सर बुरा ही बोलते हुए देखे और सुने जाते हैं। यह ठीक है कि इस महकमे में कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं, जो अपना कर्त्तव्य सही ढंग से नहीं निभाते हों, लोगों को बिना वजह परेशान करते हों, मगर सभी के लिए एक राय बना लेना बिल्कुल सही नहीं है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद तो हर कोई इस बात से इत्तेफाक रखेगा ही कि सभी पुलिसकर्मी खराब नहीं होते, क्योंकि यह पुलिसकर्मी जो कर रहा है, वह खुद के लिए तो बिल्कुल नहीं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। 

 

 

ट्रैफिक फ्लो बहुत अधिक था, हादसा न हो इसके लिए पुलिस जवान ने झाड़ू थाम ली 
अपनी ड्यूटी से हटकर सिर्फ लोगों की सुरक्षा और उन्हें हादसे से बचाने के लिए इस भरी दोपहर में तेज धूप के बीच झाड़ू लगाते हुए यह जवान सड़क से छोटी-छोटी गिट्टियां हटा रहा है। दरअसल, सड़क पर गिट्टियां निकल रही थी और ट्रैफिक फ्लो बहुत अधिक था। ऐसे में वाहन चालक अगर ब्रेक लगाए तो बहुत संभव है कि गिट्टियों की वजह से गाड़ी खासकर दो पहिया वाहन स्लिप कर जाए। बस उन्हें बचाने के लिए इस पुलिस जवाने हाथ में झाड़ू थाम ली और धूप की परवाह किए बिना सड़क की सफाई करने लगा। 

आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया 
इस बीच किसी ने उस जवान का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- आपके लिए सम्मान। महज 9 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और अब भी यह वायरल हो रहा है। इसे 81 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है, जबकि आठ हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। वहीं, करीब चार सौ लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार