तालिबानी शासन में अफगानिस्तान की हालत हुई बद्तर, न्यूज एंकर को फुटपाथ पर बेचना पड़ रहा खाना

तालिबानी शासन वाले अफगानिस्तान में लोगों की हालत खराब होती जा रही है। एक समय तमाम न्यूज चैनल में एंकर रहे एक पत्रकार को अपने परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर खाना बेचना पड़ रहा है। 

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में जब से तालिबानी शासन आया है, वहां के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। हालत यह हो गई है कि अब पढ़े-लिखे लोगों को भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस फोटो को देखने के बाद तालिबानी सरकार की काफी आलोचना कर रहे हैं। 

वायरल हो रही इस फोटो के साथ शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार जो कि पहले विभिन्न न्यूज चैनल में न्यूज एंकर थे। अब उन्हें फुटपाथ पर टोकरी में खाना बेचना पड़ रहा है। बहुत से लोग इस पत्रकार के साथ अपनी सहानुभूति प्रकट करते दिख रहे हैं। 

Latest Videos

 

 

दरअसल, अफगानिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई की सरकार में बतौर सरकारी अधिकारी रहे कबीर हकमाली ने यह ट्वीट अपने हैंडल से पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने तीन फोटो भी शेयर किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक फोटो में मूसा मोहम्मदी नाम के न्यूज एंकर टीवी स्टूडियो में बैठे हैं। यह पुरानी फोटो है, जब वे एक न्यूज चैनल में बतौर एंकर थे और कार्यक्रम पेश कर रहे थे। 

मूसा मोहम्मदी कई साल विभिन्न न्यूज चैनल में एंकर रहे 
वहीं, बाकी की दो फोटो अभी ताजा हालात की है, जब उन्हें परिवार का पेट पालने के लिए एक बाजार में फुटपाथ पर खाने का सामान बेचते देखा जा सकता है। कबीर ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा- तालिबानी शासन में अफगानिस्तान में पत्रकारों की हालत। मूसा मोहम्मदी कई साल तक न्यूज एंकर और रिपोर्टर के तौर पर विभिन्न चैनलों में कार्यरत रहे। अब स्थिति यह है कि उनके पास परिवार पालने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वह फुटपाथ पर खाना बेचकर कुछ पैसे कमाते हैं। लोकतंत्र खत्म होने के बाद अफगान के लोगों को गरीबी झेलनी पड़ रही है। 

 

 

एक और पत्रकार को अपहरण कर पीटा 
यही नहीं, उन्होंने एक और पोस्ट की है, जिसमें एक पत्रकार का वीडियो है। उन्होंने दावा किया कि यह इकराम इस्माती हैं, जो अफगान में एक चैनल में पत्रकार हैं। तालिबान ने उनका अपहरण किया और उन्हें पीटा। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि इकराम ने जींस पहना हुआ था और दाढ़ी नहीं  रखी थी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts