सपनों की बाइक खरीदने के लिए युवक ने किया अनोखा प्रयोग, 3 साल में जोड़ लिए 2.6 लाख रुपए

युवक ने शुरुआत में 5 के सिक्कों से अपनी बचत शुरू की लेकिन उसे पांच के सिक्के नहीं मिलते थे जिस कारण से उसने एक रुपए के सिक्के जोड़ना शुरू किया। तीन साल बाद उसने 2.6 लाख रुपए जोड़ लिए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2022 12:43 PM IST / Updated: Mar 29 2022, 06:17 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. तमिलनाडु में एक युवक अपनी तीन साल की सेविंग के बाद अपने सपनों की बाइक खरीदी। बाइक खरीदना सामान्य बात हो सकती है लेकिन इस युवक ने जिस तरह से बाइक खरीदने के लिए पेमेंट किया है वो सामान्य नहीं है।  युवक ने अपने सपनों की गाड़ी 2.6 लाख रुपए में खरीदी। बाइक खरीदने के लिए युवक ने केवल एक-एक रुपए के सिक्के दिए। इन पैसों को गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा। जिसके बाद युवक को बाइक दी गई। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले वी भूपति ने एक-एक रुपये जोडकर पूरे 2.6 लाख रुपये की रकम जोड़ी थी। भूपति शनिवार को सेलम के एक शोरूम से बजाज डोमिनार 400 बाइक खरीदी। युवक सिक्कों को एक गाड़ी में भरकर शोरूम में पहुंचा। जब शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने सिक्कों से भरा बैग देखा तो वो हैरान रह गए। शोरूम के पांच स्टॉफ को पैसे गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा।

Latest Videos

 

 

शोरूम का मैनेजर पहले को सिक्कों को लेने से इंकार कर रहा था बाद में वह मान गया। क्योंकि वह अपने कस्टमर को निराश नहीं करना चाहता था। शोरूम के मैनेजर महाविक्रांत के अनुसार, बैंक 1 लाख की गिनती के लिए कमीशन के रूप में 140 चार्ज करेंगे। जब हम उन्हें एक रुपये के सिक्कों में 2.6 लाख देंगे तो वे इसे कैसे स्वीकार करेंगे। हालांकि भूपति के बाइक खरीदने के सपने को देखते हुए उसने कस्टमर के ऑफर को स्वीकार कर लिया।

इसे भी पढ़ें- इस इंसान से दोबारा शादी करने जा रही है UPSC टॉपर टीना डाबी, 2 साल में ही टूट गई थी पहली शादी

हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि अपने सपनों की बाइक खरीदने के शुरुआती उत्साह के बाद, 29 वर्षीय अब विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए आह्वान के तहत बैंक हड़ताल के चलते सिक्कों को वापस करेंसी नोटों में बदलने में व्यस्त हैं। मैंने बाइक शोरूम प्रबंधक को आश्वासन दिया था कि किसी भी कठिनाई की स्थिति में मैं एक रुपये के सिक्कों को नोट में बदलने की जिम्मेदारी लूंगा। भूपति ने कहा, मैंने सोचा कि एक रुपये के सिक्कों का भुगतान करना बेहतर होगा क्योंकि मुझे पांच रुपये के सिक्के हासिल करना मुश्किल हो गया था, जिसके साथ मैंने बचत करना शुरू किया था। उन्होंने पहले नोटों में 10,000 की बचत की थी और बाद में अपनी सारी बचत को एक रुपये के सिक्कों में बदलने के लिए होटलों, बैंकों और दलालों का सहारा लिया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता