वडोदरा से मुंबई तक फ्लाइट में सात साल की अनन्या ने किया अकेले सफर, वीडियो में देखें मां ने कैसा दिया रिएक्शन

Published : Mar 29, 2022, 06:05 PM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 01:40 AM IST
वडोदरा से मुंबई तक फ्लाइट में सात साल की अनन्या ने किया अकेले सफर, वीडियो में देखें मां ने कैसा दिया रिएक्शन

सार

सात साल की बच्ची को वडोदरा से मुंबई (Vadodra to Mumbai) तक का सफर फ्लाइट से अकेले तय करना पड़ा। हालांकि, इस सफर में उसके साथ फ्लाइट कंपनी का स्टॉफ (Ground staff) पूरे समय उसके साथ रहा, मगर बच्ची के इस हौसले की सभी तारीफ कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। कोई भी समझदार और जागरूक मां-बाप अपने बच्चे को घर से बाहर अकेले नहीं भेजते। सात साल के बच्चे को तो बिल्कुल भी नहीं। कारण, असुरक्षा का माहौल। बच्चा खेलने जाए या फिर स्कूल या किसी काम से बाजार जाना हो, हमेशा कोई न कोई उसके साथ रहता है। लेकिन कुछ लोग इससे अलग बच्चों में आत्मविश्वास लाने के लिए तमाम तौर-तरीके भी अपनाते हैं। 

ऐसा ही एक मामला सामने आया है वडोदरा (vadodra) से। यहां सात साल की बच्ची का अकेले फ्लाइट में ट्रेवेल करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है। बच्ची का नाम अनन्या (Ananya) है और इस वीडियो को बच्ची की मां ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है। यह वीडियो अब तक 50 लाख (Viral Video) बार देखा गया है। इसमें दिखाया गया है कि अनन्या वड़ोदरा से मुंबई तक अकेले फ्लाइट का सफर पूरा करके अपनी मां के पास गई। 

हालात कुछ ऐसे बने कि अनन्या नाम की इस बच्ची को वडोदरा स्थित नानी के घर से मुंबई तक अकेले जाना पड़ा। हालांकि, मां ने इसके लिए फ्लाइट कंपनी इंडिगो को शुक्रिया कहा। उन्होंने पोस्ट में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा- उनकी सरल और सहज प्रक्रिया तथा अच्छे इंतजाम के कारण बेटी सकुशल सफर कर पाई। उन्होंने इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी दी। 

यह भी पढ़ें: धरती के लिए कार से ज्यादा बड़ा खतरा हैं गाय और भैंस, इनकी डकार वायुमंडल को पहुंचाती है नुकसान! 

परिवार ने फॉर्म भरा और 2200 रुपए का भुगतान किया 
इसके तहत, परिवार को एक फॉर्म भरना होता है, जिसमें इस बात का उल्लेख होता है कि नाबालिग बच्चा या बच्ची अकेले सफर कर रहा है। इसमें 2200 रुपए का भुगतान करना होता है। बच्चे को कौन रिसीव करेगा, उनका पहचान पत्र भी फॉर्म के साथ संलग्न करना होता है। इस पूरी प्रक्रिया में अनन्या को ग्राउंड स्टॉफ ने एयरपोर्ट गेट पर रिसीव किया और अपने साथ प्लेन तक ले गए। 

यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन भवन को ढंकने के लिए सिर्फ हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल क्यों करते हैं?  

मुंबई में अनन्या को उसकी मां ने रिसीव किया 
वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचकर अनन्या के परिजनों ने इंडिगो के ग्राउंड स्टॉफ को सौंपा था। वहां से ग्राउंड स्टॉफ ने अन्नया को एयर होस्टेस को सौंप दिया। इसके बाद बच्ची की मां को जानकारी दी गई और निर्धारित समय व  जगह पर पहुंचने को कहा गया। अनन्या की मां ने समय पर पहुंचकर उसे रिसीव किया। इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH