धरती के लिए कार से ज्यादा बड़ा खतरा हैं गाय और भैंस, इनकी डकार वायुमंडल को पहुंचाती है नुकसान!

धरती के वायुमंडल (Atmosphere) में मीथेन गैस (Methane Gas) की मात्रा बढ़ रही है और वैज्ञानिक इसके लिए गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट जैसे चौपायों को जिम्मेदार मान रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि जुगाली के दौरान ये चौपाये डकार लेते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में मीथेन गैस उत्सर्जित होती है और यह कार से निकलने वाली कार्बन डाई आक्साइड (Carbon di Oxide) से भी ज्यादा खतरनाक है और ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) का बड़ा कारण भी। 

नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन दुनियाभर के लिए चिंता का विषय है। वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों का मानना है कि गाय की गैस और उनकी डकार वायुमंडल के लिए चिंताजनक है। विशेषज्ञों का मानना है कि वायुमंडल में जो हानिकारक गैस मीथेन है, इसकी मात्रा बढ़ रही है और इसके लिए गाय-भैंस की डकार और उनके पेट से निकलने वाली गैस गंभीर रूप से जिम्मेदार है। 

हालांकि, विशेषज्ञ इसका हल निकालने में भी जुटे हैं। मीथेन का उत्सर्जन रोकने के लिए वैज्ञानिक गाय-भैंस के खाने में सुधार की लगातार कोशिश कर रहे हैं। गाय और भैंस की गैस तथा डकार कम हानिकारक कैसे हो, इसके लिए तमाम शोध हो रहे हैं। यही नहीं, भोजन के साथ और उसके बाद लहसुन, ओरगैनो, जाफरान और कुछ अन्य सब्जियां खिलाकर देखा जा रहा है कि इसके असर में बदलाव हो रहा है या नहीं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन भवन को ढंकने के लिए सिर्फ हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल क्यों करते हैं? 

रिसर्च में सकारात्मक नतीजे आए 
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम इस रिसर्च में जुटी है। हालांकि, शुरुआत में कुछ सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। रिसर्च टीम का कहना है कि गाय-भैंस को समुद्री शैवाल खिलाने से उनकी पेट की गैस और डकार में मीथेन की मात्रा को कम किया जा सकता है। इस कदम से वायुमंडल सुरक्षित हो सकता है, क्योंकि दूध देने वाली करीब एक दर्जन गायों को समुद्री शैवाल खिलाया गया। इससे उनकी डकार और गैस के माध्यम से बाहर आने वाले मीथेन गैस में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आई है। 

यह भी पढ़ें: 10 देश जहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम माचिस की एक डिब्बी से भी कम 

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही 
बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र की 2014 की एक रिपोर्ट भी इस बारे  में इशारा करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, जुगाली करने वाले जानवर जैसे गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट आदि जानवर जुगाली करते हैं और डकार मारते हैं। इनके पेट में लाखों की संख्या में जीवाणु होते हैं, जो घास और पत्तियों जैसे फाइबर युक्त खाने को छोटे टुकड़ों में तोड़कर उन्हें पचाने की प्रक्रिया में आसान बनाते हैं। इससे उनके पेट से मीथेन उत्सर्जित होती है। 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है दाम 

गायों की डकार ग्लोबल वार्मिंग का बड़ा कारण 
वैज्ञानिकों का मानना है कि वाहनों से कार्बन डाई आक्साइड गैस उत्सर्जित होती है, जबकि गाय-भैंस जैसे चौपायों से मीथेन गैस। कार्बन डाई आक्साइड गैस की तुलना में मीथेन गैस वायुमंडल के लिए ज्यादा खतरनाक है और ग्लोबल वार्मिंग का बड़ा कारण भी। मनुष्य की तरह गाय-भैंस को भी पेट में गैस की समस्या होती है। उनकी डकार धरती के लिए जितनी खतरनाक होती है उतनी कार भी नहीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी