इस महिला काे अजीब बीमारी! पसीना, रोना और नहाना किसी सजा से कम नहीं, तरल पदार्थ छूते ही शरीर पर हो जाते हैं घाव

Published : Feb 27, 2022, 05:42 PM IST
इस महिला काे अजीब बीमारी! पसीना, रोना और नहाना किसी सजा से कम नहीं, तरल पदार्थ छूते ही शरीर पर हो जाते हैं घाव

सार

पानी लगते ही एब्बी की त्वचा पर जलन के साथ घाव हो जाते हैं। यही कारण है कि वह किसी भी तरह के तरल पदार्थ के संपर्क में आने से बचती है। मगर यह संभव नहीं हो पाता, क्योंकि उसके शरीर से निकलने वाले आंसू और पसीने भी उसकी मुसीबत बन जाते हैं और इनसे भी शरीर पर घाव हो जाता है। 

नई दिल्ली। क्या आपने कभी देखा या सुना है कि किसी शख्स का पसीना उसके लिए तकलीफदेह साबित हो। वह भी थोड़ा नहीं बल्कि, इस हद तक कि वह उसके शरीर को जलाने लगे। मगर यह सच है। यूं तो दुनियाभर में लोग तमाम गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। कुछ लोग तो ऐसी बीमारियों से जूझ रहे हैं कि उस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। बहरहाल, हम आपको ब्रिटेन के केंट शहर में रहने वाली 19 वर्षीय  एब्बी के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, उसकी त्वचा इतनी संवेदनशील है कि पानी भी उसके लिए परेशानी और तकलीफ की वजह बन जाती है। 

एब्बी के मुताबिक, जैसे ही उसकी त्वचा पानी के संपर्क में आती उस जगह पर जलन होने लगती है। पानी लगते ही उसकी त्वचा पर जलन के साथ घाव हो जाते हैं। यही कारण है कि वह किसी भी तरह के तरल पदार्थ के संपर्क में आने से बचती है। मगर यह संभव नहीं हो पाता, क्योंकि उसके शरीर से निकलने वाले आंसू और पसीने भी उसकी मुसीबत बन जाते हैं और इनसे भी शरीर पर घाव हो जाता है। एब्बी अपने आंसुओं और पसीने को बाहर आने से रोकने की हरसंभव कोशिश करती है, मगर अक्सर अपने शरीर की दुर्लभ बीमारी के बारे में सोच कर उनके आंसू निकल ही जाते हैं और यही आंसू उनकी तकलीफों को और बढ़ा देते हैं। 

 

आंसुओं के साथ-साथ उन्हें अपने पसीने से भी काफी परेशानी होती है। गर्मी उनके लिए सजा बन जाती है। गर्मी में एब्बी को पसीना आता है तो वह एसिड में तब्दील हो कर उनकी त्वचा को जला देता है। इस दुर्लभ परिस्थिति के कारण एब्बी पानी से भी दूर रहती है। बारिश में उसकी हालत और भी बिगड़ जाती है। बारिश में वह पूरी तरह घर में कैद हो जाती हैं, क्योंकि पानी की कुछ बूंदें भी उसके शरीर में घाव बना देती है। आंसू और पसीने की एलर्जी झेल रही एब्बी ने हाल ही में अपनी परेशानी लोगों से साझा की है। एब्बी के मुताबिक, यह परेशानी उन्हें 2018 से शुरू हुई। उस समय डॉक्टरों को लगा कि यह किसी शैंपू के कारण हुआ रिएक्शन है। इसके लिए उन्होंने दवा दी, लेकिन असर नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें: अरे दीदी पहले फेरे तो ले लो, दूल्हा और पंडित जी मंडप में कर रहे थे इंतजार, दुल्हन की हरकतें देख सबको आई हंसी 

बाद में जांच हुई तो पता चला कि  उसे Aquagenic Urticaria नाम की बीमारी है। इस अजीबोगरीब बीमारी में किसी भी तरल पदार्थ  के संपर्क में आते ही इंसान के शरीर में जलन के साथ घाव हो जाते हैं। यह तरल पदार्थ ठंडा हो या फिर सामान्य। एब्बी के अनुसार, उसे पानी पीने से तकलीफ नहीं होती। शरीर के अंदर जाने के बाद पानी या किसी तरल पदार्थ का कोई रिएक्शन नहीं होता। परेशानी केवल नहाने से होती है या शरीर से तरल पदार्थ छुए जाने पर। एब्बी के अनुसार, मैं सिर्फ 10 मिनट में जल्द से जल्द नहाकर शरीर को सूखा लेती हूं, मगर इसके बाद भी त्वचा पर रैशेज हो जाते हैं। डाक्टर इसका परमानेंट इलाज ढूंढ़ने में जुटे हैं। 

यह भी पढ़ें: आजकल के लुटेरे किसी काम के नहीं, गए थे लड़की का पर्स लूटने और लुटवा आए अपनी स्कूटी!, देखें Viral Video  

यह भी पढ़ें: लड़की ने Boyfriend से बनवाई CV और अटैच की जगह कंपनी को सीधे कर दिया फॉरवर्ड, ई-मेल पढ़कर हैरान रह गई एचआर टीम 

यह भी पढ़ें: Longest Family Tree of World: दस हजार साल पुराना है यह 'परिवार', सदस्यों की संख्या जानकर रह जाएंगे हैरान 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH