
वायरल डेस्क. जिम में अक्सर कोच सलाह देते हैं कि एक्सरसाइज के दौरान बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए, खासतौर पर जब आप हैवी लोड का इस्तेमाल कर रहे हों। पर लोग अक्सर जोश-जोश में भूल जाते हैं उनकी एक गलती खुद के साथ-साथ दूसरों को कितने खतरे में डाल सकती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
सिर पर गिरा हैवी लोड
दरअसल, वायरल वीडियो में बायीं ओर एक शख्स जमीन पर लेटकर एब्स की एक्सरसाइज करता नजर आता है। उसके ठीक पीछे एक बैंच पर हैवी लोड लगा हुआ होता है। अचानक एक व्यक्ति एक्सरसाज के लिए सेट लोड कम करने की कोशिश करता है, तभी हादसा हो जाता है। वह एक छोर से पूरा लोड एक ही बार में हटा देता है जिससे दूसरी साइड का पूरा वेट नीचे लेटे शख्स की पर गिर जाता है। हालांकि, वीडियो को बीच में ही कट कर दिया गया क्योंकि निश्चित ही ये दृश्य विचलित करने वाला होगा।
आखिर ये किसकी गलती?
इस वीडियो को ट्विटर पर @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 27 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि दोनों में से आखिर ये किसकी गलती थी। कुछ यूजर्स ने बैंच के नीचे लेटकर एक्सरसाइज करने वाले शख्स को गलत बताया तो कुछ ने गलत तरीके से लोड उतारने वाले शख्स की गलती बताई। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वो शख्स जिंदा है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हादसे से एक सेकंड पहले ही उसने ऊपर देखा और सब खत्म।’ देखें वीडियो…
यह भी देखें : ट्रेन के साथ मौत वाली सेल्फी का एक और वीडियो वायरल, बदन की हड्डियां हो गई चकनाचूर
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News