पेंशन के लालच में 2 साल तक डेड बॉडी रखी डीप फ्रीजर में, जानें कलयुग के इस हैवान की कहानी

Published : May 04, 2023, 11:18 AM IST
dead body in freezer for pension

सार

रिपेार्ट्स के मुताबिक 2018 में जॉन वेनराइट नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी पर उसकी बॉडी अगस्त 2020 में डेनियल जॉनसन नाम के व्यक्ति के घर पर पाई गई।

वायरल डेस्क. ब्रिटेन से एक कलयुगी राक्षस की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आ रही है। यहां रहने वाले एक शख्स ने पेंशन के लालच में एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को लगभग 2 सालों तक डीप फ्रीजर में छिपाकर रखा। पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए।

फ्रिज में छिपाकर रखी थी बॉडी

रिपेार्ट्स के मुताबिक 2018 में जॉन वेनराइट नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी पर उसकी बॉडी अगस्त 2020 में डेनियल जॉनसन नाम के व्यक्ति के घर पर पाई गई। डेमियन ने जॉन की मौत के बाद उसका शव इसलिए छिपा लिया था, जिससे वह उसके पैसों का इस्तेमाल कर सके। दो साल पुराने इस मामले में मंगलवार को ब्रिटेन की कोर्ट ने फिर सुनवाई की है।

मृतक के पैसे उड़ा रहा था आरोपी

दावा किया जा रहा है कि डेनियल ने कई बार बैंक वेरिफिकेशन के लिए जॉन के फिंगर प्रिंट्स का भी इस्तेमाल किया। इसके जरिए वह उसके खातों से जमकर पैसे निकालता और शॉपिंग करता था। हालांकि, डेनियल ने कोर्ट में कहा कि जो पैसे उसने खर्च किए वो उसी के थे। डेनियल के वकील ने कहा कि वह जॉन वेनराइट के खाते और उसके पैसे का दावेदार है।

किस वजह से हुई जॉन की मौत?

पुलिस फिलहाल यह साबित नहीं कर पाई है कि जॉन राइट की मौत किसी तरह हुई पर यह पता चला है कि दोनों लंबे समय से साथ रह रहे थे। कोर्ट ने इस मामले पर अगल सुनवाई की तारीख 7 नवंबर रखते हुए डेनियल को बेल पर रिहा कर दिया है। हालांकि, कई लोग इस बेल का विरोध कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि डेनियल ने ही जॉन को मारा और अपने फायदे के  लिए 2सालों तक उसकी बॉडी को फ्रिज में रखा, इसके बावजूद उसे बेल पर छोड़ा जाना खतरनाक है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा