5 स्टार होटल की सफाईकर्मी निकली करोड़पति, छिपके से करती थी गंदा काम, खुद किया ये खुलासा

Published : May 04, 2023, 10:00 AM ISTUpdated : May 04, 2023, 10:03 AM IST
hotel cleaner millionare

सार

23 वर्षीय सबरीना रोवा बकिंघम पैलेस के नजदीक मौजूद हिल्टन होटल में क्लीनर की नौकरी करती थी। फाइव स्टार होटल में काम करते हुए सबरीना की अचानक संपत्ति बढ़ने लगी थी।

वायरल डेस्क. ब्रिटेन के एक फाइव स्टार होटल में काम करने वाली महिला के अचानक करोड़पति ऐसी कहानी सामने आई, जिसे जानकर लोगों के होश उड़ गए। लोगों को उसपर तब शक हुआ जब उसकी संपत्ति करोड़ों रु की हो गई। महिला को शानो शौकत भरी जिंदगी देख होटल स्टाफ को शक हुआ। इसी बीच होटल से एक ऐसा खुलासा हुआ जिसने महिला की असलियत सबके सामने ला दी।

होटल में छिपके से करती थी ये काम

दरअसल, 23 वर्षीय सबरीना रोवा बकिंघम पैलेस के नजदीक मौजूद हिल्टन होटल में क्लीनर की नौकरी करती थी। फाइव स्टार होटल में काम करते हुए सबरीना की अचानक संपत्ति बढ़ने लगी थी। इसी बीच होटल में आने वाले वीआईपी गेस्टों का महंगा सामान भी चोरी होना शुरू हो गया था। शक के आधार पर होटल स्टाफ ने सबरीना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाली चीजें सामने आई। होटल में क्लीनर की मामूली जॉब करने वाली सबरीना के पास करोड़ों रु के गहने मिले, जिसे सबूत मानते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट में बताई चौंकाने वाले कहानी

जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई तो सबरीना ने बताया कि उसने अबतक कई वीआईपी गेस्ट के कमरों में घुसकर चोरियां की थीं। इन चोरियों में उसने महंगी घड़ियों से लेकर जेवर और क्रेडिट कार्ड तक चुराए। सबरीना ने कोर्ट से माफी मांगते हुए इस बात को माना कि उसने होटल से लगभग 4 करोड़ रु के गहने और महंगी चीजें चुराई थी। इसके बाद उसने कोर्ट से अपनी इस गंदी हरकत के लिए दया की भीख मांगी पर कोर्ट ने उसकी एक न सुनी। कोर्ट ने सबरीना रोवा को कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पर कड़ी सजा सुनाई है। हालांकि, ये सजा कितनी है ये साफ नहीं हो सकता है।

यह भी देखें : युवक की हत्या का वीडियो : ट्रेन में युवक का तब तक गला दबाकर रखा जबतक प्राण नहीं निकल गए, लोग बनाते रहे वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा