मौत से बचाने के लिए लड़कियों के स्कूल रिकॉर्ड जलाए जा रहे, ऐसी है तालिबान के खौफ की डराने वाली कहानी

स्कूल ऑफ लीडरशिप के संस्थापक शबाना बासिज रसिख ने कहा, ये अफगानिस्तान में एकमात्र लड़कियों का बोर्डिंग स्कूल है। मैं उनकी और उनके परिवारों की जान बचाने के लिए रिकॉर्ड को मिटा रही हूं। 

काबुल. तालिबान की क्रूरता के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। अफगानिस्तान में एक ऑल गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की संस्थापक तालिबान से बचाने के लिए अपने छात्रों के रिकॉर्ड जला रही है। अपने पिछले शासन में तालिबान ने लड़कियों को स्कूल जाने से रोका था। तालिबान महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने के लिए जाना जाता है।

'लड़कियों को एकमात्र बोर्डिंग स्कूल'
स्कूल ऑफ लीडरशिप के संस्थापक शबाना बासिज रसिख ने कहा, ये अफगानिस्तान में एकमात्र लड़कियों का बोर्डिंग स्कूल है। मैं उनकी और उनके परिवारों की जान बचाने के लिए रिकॉर्ड को मिटा रही हूं। मैं यह बयान उन छात्रों के परिवारों को आश्वस्त करने के लिए दे रही हूं जिनके रिकॉर्ड हमने जलाए। 

Latest Videos

शबाना ने पिछले तालिबान शासन के दौरान अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा, 2002 में तालिबान के पतन के साथ ही महिलाएं आगे आईं। लगभग 20 साल बाद तालिबान ने फिर से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। शबाना ने ट्वीट किया, अभी मेरे पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। अभी कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। 

तालिबान के आश्वासन के बावजूद अफगान महिलाएं अभी भी डरी हैं। तालिबान के शरिया कानून के तहत महिलाएं पढ़ाई नहीं कर सकती हैं। अगर शरिया कानून को तोड़ा तो कड़ी सजा दी जाती है। यहां तक कि कुत्तों से कटवाया जाता है। पत्थर से मरवाया जाता है।

ये भी पढ़ें

1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई

2- भतीजों की हत्या की, स्कार्फ न लेने पर मुझे गोली मारी, महिला ने क्यों कहा- तालिबान जंगली जानवरों से भी बदतर

3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी