कंटीले तारों पर बच्चों को देखकर ब्रिटेन ने क्यों कहा, हम काबुल एयरपोर्ट के बाहर बच्चों को नहीं बचा सकते

Published : Aug 19, 2021, 01:23 PM ISTUpdated : Aug 19, 2021, 01:25 PM IST
कंटीले तारों पर बच्चों को देखकर ब्रिटेन ने क्यों कहा, हम काबुल एयरपोर्ट के बाहर बच्चों को नहीं बचा सकते

सार

रक्षा सचिव बेन वालेस ने वायरल तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर कहा, ब्रिटेन अफगानिस्तान में बच्चों को निकालने में असमर्थ है।

लंदन. तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में स्थिति बद से बदतर है। इस बीच काबुल एयरपोर्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि एक मां अपने बच्चे को कांटों की बनी बाउंड्री से दूसरी तरफ फेंक रही है। दरअसल, ये मां अपने बच्चे के एयरपोर्ट के अंदर ब्रिटेन के सैनिक को सौंपने की कोशिश कर रही है, जिससे भले ही उसे तालिबानी पकड़ ले लेकिन उसका बच्चा बच जाए। अब इस तस्वीर पर ब्रिटेन की तरफ से जवाब आया है कि वे इन बेहिसाब बच्चों को निकालने में असमर्थ हैं।

'बच्चों को निकालने में असमर्थ हैं'
रक्षा सचिव बेन वालेस ने वायरल तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर कहा, ब्रिटेन अफगानिस्तान में बच्चों को निकालने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि बच्चे को कांटों की दीवार के ऊपर से गुजारा गया क्योंकि उसके परिवार को बाहर निकाला जा रहा था।

ब्रिटेन ने क्यों जताई असमर्थता?
फोटो के बारे में पूछे जाने पर वालेस ने स्काई न्यूज को बताया, हम सिर्फ एक नाबालिग को अपने दम पर नहीं ले सकते। फुटेज में दिख रहा है कि सैनिक ने बच्चे को ले लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये तभी मुमकिन है जब बच्चे के साथ परिवार भी आ जाए।

वालेस ने कहा, हम इससे निपटने के दूसरे तरीके खोज रहे हैं। कुछ अफगानों की वजह से काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बिगड़ती जा रही है। ब्रिटिश सैनिकों को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। वहां मौजूद सैनिकों के लिए ये बहुत मुश्किल है, जैसा कि आपने फोटो में देखा। वहां सभी लोग देश छोड़ना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें...

1- 'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

2- पूरा गांव जला देता था, बच्चों को काट देता था...उस राक्षस की कहानी, जिसकी क्रूरता देख तालिबान भी कांपता था

3- Afghanistan में झंडे को लेकर क्यों मचा बवाल? Taliban ने इस चक्कर में 2 को गोली मार दी, 8 बुरी तरह जख्मी

4- चोरी पर कार में हाथ बांध पीटा, लोगों को जानवरों की तरह डंडे मारे..8 तस्वीरें बताती हैं तालिबान नहीं सुधरेगा

5- Taliban को भी डराने वाली ये महिला कौन है, जिसे Afghanistan पर कब्जे के बाद लड़ाकों ने किया कैद

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH