- Home
- World News
- चोरी पर कार में हाथ बांध पीटा, लोगों को जानवरों की तरह डंडे मारे..8 तस्वीरें बताती हैं तालिबान नहीं सुधरेगा
चोरी पर कार में हाथ बांध पीटा, लोगों को जानवरों की तरह डंडे मारे..8 तस्वीरें बताती हैं तालिबान नहीं सुधरेगा
- FB
- TW
- Linkdin
इस तस्वीर में कथित कार चोर को दिखाया गया है, जिसे सजा दी जा रही है। उसके चेहरे पर कालिख पोती गई है। हाथ को पीछे कर बांधा गया है। चारों तरफ से लोग घेरे हुए हैं। ये तस्वीर डेली मेल की रिपोर्ट के जरिए दिखाई गई है।
इस तस्वीर में तालिबानी लड़ाके एक व्यक्ति के पैर पर तेजी से मार रहे हैं। वे और उनका परिवार झाड़ियों के पीछे छिपा था।
ये मूर्ति 1995 में तालिबान द्वारा मारे गए नेता अब्दुल अली मजारी की है। तालिबान लड़ाकों ने इस मूर्ति को तोड़ दिया। ये दिखाता है कि तालिबान के साथ कुछ भी नहीं बदला है।
तालिबानी लड़ाके घर-घर सर्चिंग कर रहे हैं। इस बीच घर में रहने वाले लोगों को बाहर निकालकर उन्हें दीवार पर हाथ रखकर खड़े होने के लिए कहा गया है।
ये काबुल पर रोते हुए व्यक्ति की तस्वीर है। वह काबुल एयरपोर्ट पर जाना चाहता है, लेकिन एयरपोर्ट के बाहर तालिबान लड़ाके बंदूक, डंडे और दूसरे हथियार लेकर उन्हें रोक रहे हैं। जिससे वहां के नागरिक डरे हुए हैं।
महिला अमेरिकी सैनिकों से अनुरोध कर रही है कि तालिबान से उन्हें बचा लें। ये तस्वीर काबुल एयरपोर्ट की है। ये तालिबान के डर से देश छोड़कर जाना चाहते हैं।
इस तस्वीर में झाड़ियों के पीछे छिपे परिवार को तालिबान लड़ाके डंडे से मारते हुए दिख रहे हैं। ये तस्वीरें तालिबान के दावों की पोल खोलती हैं।
इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि तालिबान के डर से काबुल छोड़कर लोग जाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें रोक दिया जा रहा है। ऐसे में वे सामान लेकर रोड के किनारे परिवार सहित बैठे हैं।
ये भी पढ़ें
मौत की दहशत के बीच चौंकाने वाला वीडियो, कब्जा करने के एक दिन बाद मस्ती करते नजर आए तालिबानी लड़ाके
FLASHBACK: जब जर्नलिस्ट के सवाल पर हंसने लगे तालिबान लड़ाके; महिलाओं के सवाल पर ऐसा होता है बर्ताव