दिल्ली के पास हिंडन एयरपोर्ट पर कहा, मुझे रोने का मन कर रहा है। पिछले 20 सालों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब खत्म हो गया है। अब यह शून्य है।
नई दिल्ली. काबुल से दिल्ली पहुंचने पर सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा की आंखों से आंसू छलक पड़े। वह काबुल से भारत आए 168 यात्रियों में शामिल थे। काबुल के हालात के बारे में पूछे जाने पर सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा रो पड़े।
'सब खत्म हो गया है'
उन्होंने दिल्ली के पास हिंडन एयरपोर्ट पर कहा, मुझे रोने का मन कर रहा है। पिछले 20 सालों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब खत्म हो गया है। अब यह शून्य है।
तालिबान पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति है। इस बीच सी-17 विमान काबुल से 107 भारतीयों सहित 168 यात्रियों को लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, वहां से लोगों को निकालना जारी है।
काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद हैं अमेरिकी सैनिक
काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट के पास भीड़ में सात अफगान नागरिक मारे गए हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि जमीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन हम स्थिति को संभालने में लगे हैं।
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का तांडव जारी है। काबुल एयरपोर्ट पर पिछले एक हफ्ते से अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एयरपोर्ट में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों को सैनिक सफेद चादरों से ढकते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई
3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली
4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया