सब खत्म हो गया..ये बोलते-बोलते रो पड़े काबुल से भारत आए सीनेटर, कहा- 20 सालों में जो बनाया अब शून्य है

दिल्ली के पास हिंडन एयरपोर्ट पर कहा, मुझे रोने का मन कर रहा है। पिछले 20 सालों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब खत्म हो गया है। अब यह शून्य है।

नई दिल्ली. काबुल से दिल्ली पहुंचने पर सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा की आंखों से आंसू छलक पड़े। वह काबुल से भारत आए 168 यात्रियों में शामिल थे। काबुल के हालात के बारे में पूछे जाने पर सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा रो पड़े।

'सब खत्म हो गया है'
उन्होंने दिल्ली के पास हिंडन एयरपोर्ट पर कहा, मुझे रोने का मन कर रहा है। पिछले 20 सालों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब खत्म हो गया है। अब यह शून्य है।

Latest Videos

तालिबान पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति है। इस बीच सी-17 विमान काबुल से 107 भारतीयों सहित 168 यात्रियों को लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, वहां से लोगों को निकालना जारी है। 

काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद हैं अमेरिकी सैनिक
काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट के पास भीड़ में सात अफगान नागरिक मारे गए हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि जमीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन हम स्थिति को संभालने में लगे हैं। 

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का तांडव जारी है। काबुल एयरपोर्ट पर पिछले एक हफ्ते से अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एयरपोर्ट में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों को सैनिक सफेद चादरों से ढकते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई

2- भतीजों की हत्या की, स्कार्फ न लेने पर मुझे गोली मारी, महिला ने क्यों कहा- तालिबान जंगली जानवरों से भी बदतर

3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts