Afghanistan वाइस प्रेसिडेंट ने क्यों कहा, ISIS-Al Qaeda और Taliban के बीच कोक-पेप्सी जैसा अंतर है

Published : Aug 23, 2021, 11:26 AM ISTUpdated : Aug 23, 2021, 11:30 AM IST
Afghanistan वाइस प्रेसिडेंट ने क्यों कहा, ISIS-Al Qaeda और Taliban के बीच कोक-पेप्सी जैसा अंतर है

सार

"आईडियोलॉजिकली, ISIS, अल कायदा और तालिबान के बीच का अंतर कोक और पेप्सी जैसा है। अगर आप इनका लेबल हटाते हैं, तो क्या आप बता सकते हैं कि कौन सा कोक है और कौन सा पेप्सी है?"

काबुल. अफगानिस्तान पर काबुल के कब्जे के बाद तालिबान और अल कायदा के रिश्तों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फॉक्स नेशन की होस्ट लारा लोगान ने अल कायदा- तालिबान को कोक और पेप्सी की तरह बताया। 

फॉक्स नेशन की होस्ट लारा लोगान ने "लारा लोगान हैज नो एजेंडा" के प्रोग्राम अफगानिस्तान के वाइस प्रेसिडेंट अमरुल्ला सालेह से बात की। उन्होंने ISIS, अल कायदा और तालिबान में फर्क बताया और कहा कि आप इनपर भरोसा नहीं कर सकते हैं।

कोक और पेप्सी से क्यों की तुलना?
उन्होंने कहा, आईडियोलॉजिकली, ISIS, अल कायदा और तालिबान के बीच का अंतर कोक और पेप्सी जैसा है। अगर आप इनका लेबल हटाते हैं, तो क्या आप बता सकते हैं कि कौन सा कोक है और कौन सा पेप्सी है?
 
सुहैल शाहीन ने कहा, अगर आपने दोहा समझौते को पढ़ा है, तो हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम किसी को भी चाहे वह व्यक्ति हो या संस्था कोई भी अमेरिका के खिलाफ अफगानिस्तान की साइट का इस्तेमाल करने की परमीशन नहीं देगा।
  
पंजशीर में तालिबान के खिलाफ जंग जारी
अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है। इस बीच पंजशीर एक ऐसा इलाका है जहां तालिबान जाने से भी डरता है। यही वह जगह है जहां से तालिबान के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया गया। इस लड़ाई के नेता अहमद मसूद हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही तालिबान के साथ शांतिपूर्ण बातचीत होगी। लेकिन उनकी सेना लड़ने के लिए तैयार थी और तैयार है। पंजशीर घाटी से टेलीफोन के जरिए रॉयटर्स के दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हम तालिबान को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि बातचीत के जरिए ही आगे बढ़ा जा सकता है। हम नहीं चाहते कि युद्ध छिड़ जाए।

ये भी पढ़ें..

1- जब एयरपोर्ट पर गूंजने लगे किलकारियां, काबुल से रेस्क्यू के दौरान अफगान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

2- काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

3- मौत से बचाने के लिए लड़कियों के स्कूल रिकॉर्ड जलाए जा रहे, ऐसी है तालिबान के खौफ की डराने वाली कहानी

4- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

5- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल
ऑफिस में काम से बचने के लिए बना बेवकूफ, पोस्ट शेयर के बाद हो गया ट्रोल