एक बार लगाएं ये पौधा और 40 साल तक करें कमाई, एक हेक्टेयर में 3 लाख तक का मुनाफा, सरकार भी देती है सब्सिडी

Published : Mar 11, 2022, 10:17 AM ISTUpdated : Mar 11, 2022, 10:43 AM IST
एक बार लगाएं ये पौधा और 40 साल तक करें कमाई, एक हेक्टेयर में 3 लाख तक का मुनाफा, सरकार भी देती है सब्सिडी

सार

राष्‍ट्रीय बांस मिशन (Indian Bamboo Mission)। इस मिशन योजना के तहत बांस की खेती (Bamboo) करने वाले किसानों को अच्छी कमाई होती है। सरकार प्रति पौधा 120 रुपये भी देती है।

ट्रेंडिंग डेस्क. खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार (Government) के द्वारा कई तरह की योजनाएं (Schemes) चलाई जा रही हैं। इन्‍हीं योजनाओं में से एक है राष्‍ट्रीय बांस मिशन (Indian Bamboo Mission)। इस मिशन योजना के तहत बांस की खेती (Bamboo Farming) करने वाले किसानों को अच्छी कमाई होती है। सरकार प्रति पौधा 120 रुपये भी देती है। ऐसे में अगर आप भी बांस की खेती से पैसे कमाने की सोच रहे तो आइए हम आपको बताते हैं कि बांस की खेती किस तरह से की जाती है। बांस का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में कई तरह से होता है।  

कितनी होती है कमाई
प्रति हेक्टेयर में करीब 1,500 पौधे लगाए जाते हैं। इस फसल को तैयार होने में करीब 3 साल का समय लगता है। एक पेड़ के रख-रखाव में किसान को करीब 250 रुपए का खर्च आता है। इसमें से आधा पैसा केन्द्र सरकार के द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जाता है। बांस की खेती में एक हेक्टेयर में करीब 2 लाख रुपये का खर्चा आता है। वहीं, 3 साल के बाद 1 हेक्टेयर से आपको करीब 3 से 3.5 लाख रुपये की कमाई होती है। 

बांस की खेती करने के लिए पहले इसके पौधे तैयार किए जाते हैं। जब इसे तैयार किया जाता है तब इसके लिए पानी की जरूरत होती है। पौधे तैयार करने के लिए मार्च का महीना सबसे अच्छा होता है। खेत में बुवाई करने से पहले खेत की गहरी जुताई की जाती है औऱ उसके बाद छोटी-छोटी क्यारियां बनाई जाती हैं। जहां हल्की सिंचाई करते रहना चाहिए। इसके अलावा गैर पारंपरिक तरीके से भी बांस की खेती की जाती है। इसमें जड़े लगाना, कलम काटकर लगाना और शाखाओं को कटिंग कर के लगाना। 

बांस का उपयोग कहां होता है
बांस का उपयोग कई तरह से किया जाता है। यह कंस्‍ट्रक्‍शन के काम आता है। ग्रामीण इलाकों में बांस से घर भी बनाए जाते हैं। बांस से फ्लोरिंग का काम, फर्नीचर बनाने का काम, हैंडीक्राफ्ट आदि बनाकर कमाया जाता है। बांस का पौधा भूमि संरक्षण का कार्य भी करता है। बांस का पेड़ 32 से 48 साल तक रहता है। यानी अगर एक बार आप इसकी खेती करते हैं तो करीब 40 साल तक इससे फत्पादन ले सकते हैं। 

ज्यादा रख रखाव की जरूरत नहीं 
बांस की फसल को बहुत अधिक रख-रखाव की जरूरत भी नहीं होती है तो आप बैठे-बैठे ही मोटी कमाई कर सकते हैं। बांस को तैयार करने में ज्यादा रख रखाव की जरूरत होती है। जब एख बार यह तैयार हो जाता है फिर आपको इसकी बहुत ज्यादा केयर करने की जरूर नहीं पड़ती है केवल तैयार होने तक ही रखरखाव होता है।

इसे भी पढ़ें- 1 एकड़ में लगाए यह फसल, हर साल कर सकते हैं 10 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या है खेती का तरीका

इस कार्ड को बनवाने से कम ब्याज में मिलेगा 3 लाख तक का लोन, किसानों को ऐसे मिलेगा फायदा

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video