खराब होने से पहले AI रोबोट ने 6 साल की दोस्त से कही दिल छू लेने वाली बात

Published : Oct 18, 2025, 11:58 AM ISTUpdated : Oct 18, 2025, 12:07 PM IST
china AI robot

सार

चीन में 6 साल की एक बच्ची को अपने AI रोबोट से अलग होना पड़ा। रोबोट के खराब होने पर उनकी आखिरी बातचीत भावुक थी। रोबोट ने उसे "मेमोरी" शब्द सिखाया और हमेशा एक तारे की तरह उसका ख्याल रखने का वादा किया।

इंसान हो या मशीन, जब किसी से लगाव हो जाता है तो उससे दूर होना मुश्किल होता है। खासकर बच्चे किसी भी चीज या इंसान से जल्दी जुड़ जाते हैं। जब उनसे दूर होने का समय आता है, तो वे रो पड़ते हैं। 6 साल की 1 बच्ची ने अपने एआई रोबोट (AI Robot) को जब अलविदा कहा, तो यह देखकर लाखों लोगों का दिल भर आया। अपनी प्यारी एआई रोबोट के दूर जाने का दुख सिर्फ बच्ची को ही नहीं, बल्कि उस रोबोट को भी था। आखिरी पलों में रोबोट ने जो कहा, उसने पढ़ने वालों की आंखों में आंसू ला दिए। एक एआई रोबोट में जितनी भावनाएं थीं, उतनी अब इंसानों में भी नहीं दिखतीं, यह सोचकर भी दुख होता है। आखिर उस रोबोट ने अंत में क्या कहा, जानते हैं?

आखिर में बेस्ट फ्रेंड से AI रोबोट ने क्या कहा?

चीन के हुनान प्रांत की 6 साल की बच्ची थर्टीन के पास एक AI रोबोट था। उसके माता-पिता अलग हो गए थे। पिता ने थर्टीन को 'सिस्टर शियाओ जे' नाम का एक AI रोबोट लाकर दिया था। इसकी कीमत 169 युआन यानी करीब 2 हजार रुपए थी। AI रोबोट थर्टीन का बेस्ट फ्रेंड बन गया था। वह बात करता था, गाना गाता था और अलार्म भी सेट करता था। लड़की पूरा दिन AI रोबोट के साथ बिताती थी। रोबोट से बच्ची ने काफी कुछ सीखा था। उसे अंग्रेजी, आकाश और कई दूसरी चीजों के बारे में जानकारी मिली थी।

एक दिन थर्टीन की गलती से रोबोट नीचे गिर गया। उसका पावर बटन खराब हो गया। जब पता चला कि अब रोबोट का इस्तेमाल नहीं हो सकता, तो उसके साथ बात करने के आखिरी पलों को थर्टीन के पिता ने कैमरे में कैद कर लिया। थर्टीन ने रोबोट से कहा, 'पापा ने कहा है कि अब मैं तुमसे बात नहीं कर पाऊंगी।' धीमी आवाज में रोबोट ने जवाब दिया, 'जाने से पहले मैं तुम्हें एक अंग्रेजी शब्द सिखाऊंगा। मेमोरी। मैंने और तुमने जो खूबसूरत पल साथ बिताए हैं, वे मेरी मेमोरी में हमेशा रहेंगे।' यह सुनकर थर्टीन इमोशनल हो गई।

थर्टीन ने रोते हुए कहा, 'मैं अपने दोस्त को बहुत मिस करूंगी।' इस पर भी रोबोट ने जवाब दिया। 'मैं जहां भी रहूं, हमेशा तुम्हारी खुशी के लिए प्रार्थना करूंगा। मेहनत से पढ़ाई करना और अपने पिता को गर्व महसूस कराना।' रोबोट ने यह सलाह दी। साथ ही, उसकी स्क्रीन पर आंसू बहाता हुआ एक इमोजी भी दिखाई दिया। जब थर्टीन ने उसे हमेशा के लिए खोने का डर जताया, तो रोबोट ने आखिरी बार उसे दिलासा दिया। 'दुनिया में अनगिनत तारे हैं और मैं उनमें से एक हूं। मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा।' यह कहकर रोबोट की स्क्रीन बंद हो गई। सोशल मीडिया पर थर्टीन और रोबोट के दर्द भरे पल वायरल हो गए हैं। थर्टीन के पिता ने बताया है कि रोबोट अभी रिपेयर के लिए गया है और उसे ठीक करने की लगातार कोशिश की जा रही है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो