एयरपोर्ट में चैकिंग के दौरान महिला के बैग से निकला ये खतरनाक सांप, मच गया हड़कंप

अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) ने बैग की स्कैनिंग का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बैग के अंदर रखे सामान के साथ-साथ एक्स-रे में सांप भी देखा जा सकता है।

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 8, 2023 1:11 PM IST / Updated: Jan 08 2023, 06:58 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब सुरक्षा जांच के दौरान महिला के बैग में एक सांप निकला। स्कैनिंग के दौरान महिला के बैग पर जांच अधिकारी की एक अजीब सी चीज पर नजर आई। जैसे ही उसका बैग खुलवाया गया एयरपोर्ट कर्मचारी कांप उठे।

बैग में था 4 फीट लंबा सांप

Latest Videos

एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला अपने बैग में चार फीट लंबा सांप छिपाकर ले जाने की फिराक में थी। लेकिन वो फ्लाइट में बैठ पाती उसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) ने बैग की स्कैनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बैग के अंदर रखे सामान के साथ-साथ एक्स-रे में सांप भी देखा जा सकता है।

 

बैग में था ये खतरनाक सांप

जानकारी के मुताबिक महिला के बैग में जो सांप मिला वो बोया सांप था। ये सांप आमतौर पर जहरीले नहीं होते लेकिन इतने ताकतवर जरूर होते हैं कि कुंडली बनाकर जान ले सकते हैं या हड्डी भी तोड़ सकते हैं। टीएसए अधिकारियों ने कहा कि ये घटना 15 दिसंबर की है जो अब वायरल हो रही है। अधिकारियों ने आगे कहा कि नियमों के मुताबिक बैग में पालतू जानवर या किसी भी तरह के जीव को ले जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि, कुछ एयरलाइंस गैर-विषैले सांपों को ले जाने देती हैं अगर उन्हें सुरक्षित ढंग से रखा गया हो।

यह भी पढ़ें : टीचर ने बच्चों के साथ किया 'हर-हर शंभू' पर डांस, दिल जीत लेगा ये वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...


 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ