धुरंधर के इस गाने में अक्षय को स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाया गया है, हालांकि उनकी पर्सनाल्टी साधारण दिख रही है, वहीं साथ चल रहे को-एक्टर का स्वैग जरुर उनपर भारी पड़ रहा है। ये तमाम चीजें इस सीन को अलग ही लेवल पर ले जा रहे है। वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कमेंट किए हैं। एक ने लिखा – “ये है असली Ora Farming”, और इसे गैंगस्टर-एंट्री का नया टेम्पलेट बता रहे हैं।