Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर

Published : Dec 10, 2025, 06:13 PM IST

Akshay Khanna Entry Song: बॉलीवुड की स्पाय-एक्शन फिल्म धुरंधर का एक गाना खूब पसंद किया जा रहा है। इंटरनेट पर अरबी-हिपहॉप सॉन्ग आग लगा रहा है। फैंस ने इसे  जमाल कुडू का सेकंड वर्जन बताया है। अरबी-हिपहॉप बीट्स पर खूब रील्स बनाई जा रही हैं। 

PREV
16

Dhurandhar Song Goes Viral: धुरंधर मूवी में रहमान डकैत का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना की एंट्री सॉन्ग सोशल मीडिया पर कोहराम मचाए हुए है। रैडिट पर शेयर किए जा रहे गाने को रील्स, शॉर्ट्स में खूब शेयर किया जा रहा है।

26

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर मूवी का यह ट्रैक बहरीन के रैपर फ्लिपराची का Arabic-Hiphop Songs FA9LA है, रहमान डकैत की एंट्री पर पिक्चराइज किए गए गाने के बीट्स, मिडल-ईस्टर्न फ्लेवर और स्लो-मोशन विजुअल्स के साथ अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है।

36

धुरंधर के इस गाने में अक्षय को स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाया गया है, हालांकि उनकी पर्सनाल्टी साधारण दिख रही है, वहीं साथ चल रहे को-एक्टर का स्वैग जरुर उनपर भारी पड़ रहा है। ये तमाम चीजें इस सीन को अलग ही लेवल पर ले जा रहे है। वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कमेंट किए हैं। एक ने लिखा – “ये है असली Ora Farming”, और इसे गैंगस्टर-एंट्री का नया टेम्पलेट बता रहे हैं।​
 

46

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कमाई कर रही है और फिल्म की पॉपुलैरिटी के साथ अरबी गाना भी ट्रेंडिंग चार्ट में बना हुआ है। स्पॉटिफाई और रील प्लेटफॉर्म्स पर यह ट्रैक वायरल सेक्शन में पहुंच गया, जिस पर खुद फ्लिपराची ने भी रिएक्ट करते हुए इंडिया को शुक्रिया कहा।​

56

कोरियोग्राफी टीम के मुताबिक अरबी गाने में अक्षय खन्ना की स्टाइल और यह डांस एक हद तक स्पॉन्टेनियस था। सेट पर जब बीट चलाई गई तो अक्षय ने अपनी स्टाइल डेव्लप की थी। उन्होंने डायरेक्टर से पूछा – “क्या मैं यहां थोड़ा डांस कर सकता हूं?” इसके बाद जो मूव्स कैमरे में कैद हुए, वही लोगों को पसंद आ रहे हैं।

66

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस गाने को जमाल कुडू से कम्पेयर कर रहे हैं, इससे पहले एनिमल का सॉन्ग पार्टी और बैड-गाय एंट्री के लिए खूब इस्तेमाल किया गया था। अब FA9LA को “नेक्स्ट जमाल कुडू” कहा जा रहा है, हालांकि इसका म्यूजिक स्टाइल और विजुअल ट्रीटमेंट दोनों डिफरेंट फ्लेवर के है।​​

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories